Lakshman Mandir Rishikesh Hindi : लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश के प्राचीन मंदिरों में से एक है। भगवान राम के प्रिय छोटे भाई लक्ष्मण को समर्पित यह मंदिर लक्ष्मण झूला पुल के पास स्थित है। लक्ष्मण मंदिर को अपने सुन्दर आर्किटेक्चर और प्रभावशाली मूर्तियों के लिए जाना जाता है। जिस स्थान पर यह मंदिर बना हुआ है उस स्थान का सम्बन्ध लक्ष्मण जी से बताया जाता है। प्राचीन मदिरों की प्रसिद्द नगरी ऋषिकेश में लक्ष्मण मंदिर एक आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट है और श्रद्धालुओं के लिए विशेष है।

लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश – महत्त्व | Significance – Lakshman Mandir Rishikesh Hindi

Lakshman Mandir Rishikesh Hindi, लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश
Lakshman Mandir Rishikesh Hindi | लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश

प्राचीन लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश के मुख्य धार्मिक स्थानों में से एक है। कहा जाता है कि लंका युद्ध के बाद जब भगवान राम और लक्ष्मण प्रायश्चित करने के लिए निकले तो उन्होंने कुछ समय ऋषिकेश में भी बिताया था। लक्ष्मण मंदिर उसी स्थान पर बना हुआ है जहाँ लक्ष्मण ने ध्यान लगाया था। इसी मंदिर के पास लक्षमण झूला भी है। कहा जाता है यहीं से लक्ष्मण ने रस्सियों का पुल बना कर गंगा नदी को पार किया था। कुछ किंवदंतियों के अनुसार खुद भगवान राम ने लक्ष्मण के लिए यहाँ पर रस्सियों से पुल बनाया था।

लक्ष्मण झूला पुल का नाम इसीलिए लक्ष्मण के नाम पर है क्योंकि इस स्थान का सम्बन्ध लक्ष्मण से रहा है।

लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश – दर्शन समय | Prayer Timings – Lakshman Mandir Rishikesh Hindi

लक्ष्मण मंदिर
Lakshman Mandir Rishikesh Hindi | लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश

लक्ष्मण मंदिर पूरे वर्ष श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है। मंदिर में पूजा और दर्शन का समय सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे ता और फिर 2 बजे से रात को 9 बजे तक का है।

लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश के आस पास | Lakshman Mandir Rishikesh Hindi -nearby

लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल के पास ही स्थित है। इस मंदिर के पास त्र्यंबकेश्वर मंदिर ( तेरह मंज़िल मंदिर ) भी स्थित है। शाम के समय यहाँ से गंगा नदी का व्यू सभी का मन मोह लेता है। त्रिवेणी घाट भी यहाँ से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

Nearby – Lakshman Mandir Rishikesh Hindi | लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश

ऋषिकेश में अनेकों प्राचीन मंदिर हैं जो १२ वें सदी में बने हैं या फिर उस से भी पहले से बने हुए है। ऋषिकेश का जिक्र प्राचीन हिन्दू धार्मिक ग्रंथों में भी मिलता है। यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है जहाँ टूरिस्ट्स अक्सर पैदल घुमते हुए भी देखे जा सकते हैं। ऋषिकेश के बाजार भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। अक्सर टूरिस्ट्स यहाँ से कपड़े , मूर्तियाँ और रुद्राक्ष आदि खरीद कर ले जाते हैं।

लक्षमण मंदिर से रिवर राफ्टिंग भी शुरू होती है। रिवर राफ्टिंग ऋषिकेश में एक पॉपुलर टूरिस्ट एक्टिविटी है।

लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश में उत्सव | Festivals – Lakshman Mandir Rishikesh Hindi

Lakshman Mandir Rishikesh Hindi, लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश
Lakshman Mandir Rishikesh Hindi | लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश

लक्ष्मण मंदिर मैं हर वर्ष दशहरा और दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। दशहरा के दिन लंका के युद्ध में भगवान राम ने रावण का वध किया था और दीपावली के दिन अयोध्या वापिस आने पर हर घर में उनके स्वागत में दिए जलाये गए थे। ये दोनों ही त्यौहार लक्ष्मण मंदिर में विशेष उत्सव के तरह मनाये जाते हैं।

लक्ष्मण मंदिर कैसे पहुचें | How to reach – Lakshman Mandir Rishikesh Hindi

फ्लाइट से | By Flight

निकटतम हवाई अड्डा देहरादून में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है जो मंदिर से लगभग 23 किमी दूर है। यह एक डोमेस्टिक एयरपोर्ट है जहाँ भारत के मुख्य एयरपोर्ट्स से सीधे या डायरेक्ट फ्लाइट से पंहुचा जा सकता है।

ट्रेन से | By Train

लक्ष्मण मंदिर ऋषिकेश तक ट्रैन से यात्रा करने के लिए सबसे पास का रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है जो यहाँ से लगभग ६ किलोमीटर दूर है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से लक्ष्मण मंदिर तक ऑटो या लोकल रिक्शा ले कर पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से | By Road

दिल्ली से ऋषिकेश तक के दूरी लगभग २२५ किलोमीटर है। ऋषिकेश सड़क मार्ग से दिल्ली से अच्छी तरह कनेक्टेड है। खुद कार ड्राइव कर के या फॉर स्टेट ट्रांसपोर्ट के बस द्वारा यहाँ सुरक्षित पहुंच सकते हैं।

Beatific Uttarakhand, know about Uttarakhand !