RajaJi National park Hindi :राजाजी नेशनल पार्क एक भारतीय राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिज़र्व है जो हिमालय की शिवालिक रेंज में स्थित है। राजाजी नेशनल पार्क लगभग 820 वर्ग किमी में फैला हुआ है और इसमें उत्तराखंड के तीन जिले हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल के जंगल शामिल हैं ।
उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट पार्क के बाद राजा जी नेशनल पार्क दूसरा टाइगर रिज़र्व है। 15 अप्रैल 2015को राजा जी नेशनल पार्क को टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया था।
राजा जी नेशनल पार्क नाम क्यों पड़ा ? Why name Rajaji National Park ?

स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय वाइसराय सी. राजगोपालाचारी जिन्हें राजा जी नाम से जाना जाता था , उन्हीं के नाम पर इस फारेस्ट रिज़र्व को राजा जी नेशनल पार्क कहा जाता है। राजा जी यानि सी. राजगोपालाचारी “भारत रत्न ” के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होने वाले दूसरे भारतीय थे।
राजा जी नेशनल पार्क इतिहास | History of RajaJi National park Hindi
शिवालिक के पहाड़ियों में फैले इस जंगल में सन १९४८ में सी. राजगोपालाचारी शिकार करने के लिए आये थे लेकिन यहाँ की सुंदरता देख कर उन्होंने शिकार करने का अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया और सुझाव रखा कि इस जंगल को एक वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में बदल दिया जाये। पहले इस पार्क को राजा जी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी कहा गया।
सन १९८३ में मोतीचूर और चिल्ला के जंगलों को भी इस में मिला कर इस पार्क का विस्तार कर दिया गया और तब इस पार्क को “राजा जी नेशनल पार्क ” नाम दिया गया। बाद में सन २०१५ में इस पार्क को एक टाइगर रिज़र्व घोषित कर दिया गया।
Know about Nal Sarovar Ahmedabad in Hindi | नल सरोवर अहमदाबाद के बारे में जानें !
राजा जी नेशनल पार्क फ़्लोरा और फौना | Flora and Fauna RajaJi National park Hindi
राजा जी नेशनल पार्क में घास के मैदान , नदी के बेसिन और पहाड़ियां शामिल हैं। यहाँ पर अलग अलग तरह के पेड़ पौधे और वनस्पति देखी जा सकती है। यहाँ मुख्य रूप पेड़ हैं , इन पेड़ों के अलावा अलग अलग तरह के फलों और फूलों के पेड़ पौधे भी यहाँ देखे जा सकते हैं। पौधों के कुछ विलुप्त होती प्रजातियां भी यहाँ संरक्षित की जाती हैं। प्रकृति प्रेमियों और पेड़ पौधों के विषय में जानकारी और रूचि रखने वाले टूरिस्ट्स के लिए राजा जी नेशनल पार्क बहुत महत्वपूर्ण है।
राजा जी नेशनल पार्क में मुख्य रूप से हाथी और टाइगर देखे जा सकते हैं। इनके आलावा हिमालयन कला भालू , लेपर्ड , जैकाल और हायना देखे जा सकते हैं। इन बड़े जानवरों के अलावा नील गाय , लंगूर , अलग प्रजातियों के हिरन और पहाड़ी बकरियां भी देखी जा सकती हैं।
राजा जी नेशनल पार्क बर्ड वात्चेर्स के लिए भी बड़ा रोचक है। लगभग 300 से अधिक प्रजातियों के पक्षी इस पार्क में देखे जा सकते हैं जिनमे से लगभग 90 प्रजातियां माइग्रेटरी / प्रवासी पक्षियों की हैं।
Madurai Tourist Places in Hindi | मदुरै शहर – धार्मिक और पर्यटन स्थान
राजा जी नेशनल पार्क एक्टिविटी | Activities in RajaJi National park Hindi
जीप सफारी | Jeep Safari
राजा जी नेशनल पार्क में टूरिस्ट्स जीप सफारी करना पसंद करते हैं। जीप सफारी के दौरान टूरिस्ट्स जंगल का लगभग 35 किलोमीटर एरिया जीप से हैं। एक जीप में 6 टूरिस्ट्स तक जा सकते हैं। जीप सफारी दिन में दो बार कराई जाती है , सुबह 6 से 9 बजे और दोपहर में 3 से 6 बजे तक। जीप सफारी के लिए दिया गया समय मौसम के अनुसार बदल भी दिया जाता है।
जंगल सफारी के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा होता है। राजा जे नेशनल पार्क में एलीफैंट सफारी भी लड़ाई जाती है जिसमें लगभग 45 मिनट से 1 घंटे तक के समय में टूरिस्ट्स एलीफैंट के पीठ पर बैठ सफारी कर सकते हैं।साल 2007 में एलीफैंट सफारी को बंद कर दिया गया था लेकिन फिर 2016 से इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।
Coimbatore Tourist Places in Hindi | कोयम्बटूर पर्यटन स्थल
टाइगर सफारी | Tiger Safari
टाइगर सफारी के लिए टूरिस्ट्स को नेशनल पार्क के टाइगर रिज़र्व एरिया में ले जाया जाता है जंगल में घुमते टाइगर और अन्य जानवर भी देख सकते हैं। हालाँकि टाइगर के संख्या यहाँ कम होने से साइट थोड़ा मुश्किल ही होता है।
बर्ड वाचिंग | Bird Watching
राजा जी नेशनल पार्क में लगभग ३०० से भी अधिक प्रजातियों के लोकल और माइग्रेटरी बर्ड्स भी देखे जाते हैं। सर्दियों के मौसम में यहाँ साइबेरिया से माइग्रेट हो कर के बर्ड्स यहाँ आते हैं और मौसम के गर्म होने पर वापिस चले जाते हैं। बर्ड लवर्स के लिए यह पार्क बहुत महत्वपूर्ण है।
ईको टूरिज्म | Eo Tourism
नेशनल पार्क में ट्रेवलर्स ईको टूरिज्म में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
रिवर राफ्टिंग | River Rafting
राजा जी नेशनल पार्क में गंगा नदी की धारा में रिवर राफ्टिंग भी कर सकते हैं।
नेशनल पार्क स्टे | Stay in RajaJi National Park
राजा जी नेशनल पार्क में उत्तराखंड गवर्नमेंट के द्वारा मैनेज स्टे भी टूरिस्ट्स के लिए मिल जाते हैं और साथ ही कई प्राइवेट होटल्स और लॉज भी रहने के व्यवस्था करते हैं। ये होटल्स और स्टे ही पार्क में होने वाली बाकी एक्टिविटी के बारे में जानकारी भी दे सकते हैं।
टिकट प्राइस | RajaJi National Park Ticket Price
राजा जी नेशनल पार्क में जाने के लिए प्रति व्यक्ति टिकट 150 रुपये है। अगर ट्रैवेलर अपनी कार अंदर ले कर जाना चाहते हैं तो उसके लिए 250 रुपये वाहन फीस होती है। यह टिकट प्राइस भारतीय नागरिकों के लिए है। विदेशी टूरिस्ट्स के लिए यह प्राइस 600 रुपये प्रति व्यक्ति है।
राजा जी नेशनल पार्क कैसे पहुँचे | How to reach Rajaji National Park
राजा जी नेशनल पार्क पहुंचने के लिए सड़क का रास्ता सबसे अच्छा है। किसी भी पास के शहर हरिद्वार , देहरादून या हरिद्वार से पार्क तक पहुंचने के लिए अच्छे रोड हैं। अगर आप ट्रैन से जर्नी कर रहे हैं तो भी हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून तक ट्रैन से पहुंच कर वहाँ से पार्क तक के लिए टैक्सी ले सकते हैं।