नयी उमंग - हिंदी, टूरिस्ट, धार्मिक स्थान,

धनौल्टी टूरिस्ट प्लेस | Dhanaulti Tourist Places Hindi

Dhanaulti Tourist Places Hindi

Dhanaulti Tourist Places Hindi

Dhanaulti Tourist Places Hindi : धनौल्टी हिल स्टेशन टिहरी गढ़वाल जिले का एक छोटा सा शहर है। धनौल्टी हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पॉपुलर टूरिस्ट प्लेसेस के शोर से दूर एक शांत माहौल के लिए जाना जाता है। ओक, देवदार और जामुनी र्होडोडेंड्रोन्स की फूलों से ढका हुआ धनौल्टी यहाँ पहुंचने वाले टूरिस्ट्स के लिए स्वर्ग सी सुंदरता का अहसास कराता है।

उत्तराखंड के मशहूर टूरिस्ट प्लेस देहरादून और मसूरी अक्सर गर्मियों के मौसम में काफी भीड़ भाड़ वाले शहर में बदल जाते हैं, ऐसे में मसूरी से थोड़ी ही दूर पर स्थित धनौल्टी आना राहत भरा होता हैं और छुट्टी का पूरा आनंद भी यहाँ पर ले सकते हैं।

धनौल्टी टूरिस्ट प्लेस और आकर्षण | Dhanaulti Tourist Places Hindi

धनौल्टी प्रकृति से भरपूर एक छोटा हिल स्टेशन है। यहाँ पर टूरिस्ट्स के लिए सुहाने मौसम और सीनिक ब्यूटी के अलावा भी बहुत कुछ है। धनौल्टी की मुख्य आकर्षण

धनौल्टी ईको पार्क | Dhanaulti Eco Park – Dhanaulti Tourist Places Hindi

Dhanaulti Tourist Places Hindi

धनौल्टी ईको पार्क एक नेचुरल सीनिक पार्क है। यह पार्क देवदार के पेड़ों से घिरा है। यहाँ पर एडवेंचर एक्टिविटी भी की जा सकती हैं। बच्चों के लिए यह एक मजेदार जगह होगी। यहाँ पर अक्सर लोग पिकनिक करने के लिए आते हैं। इस पार्क में भी एक्टिविटीज पूरी सेफ्टी के साथ की जा सकती हैं। इस पार्क की एंट्री टिकट 50 रुपए प्रति व्यक्ति है। ९ साल तक के बच्चों के लिए टिकट प्राइस केवल 25 रुपए है। ईको पार्क में आप सुहाने मौसम में 2 से 3 घंटे तक एक समय बिता सकते हैं।

देवगढ़ फोर्ट | Devgarh Fort – Dhanaulti Tourist Places Hindi

16 वीं शताब्दी में बना ये फोर्ट हिस्ट्री में रूचि रखने वालों के लिए एक आकर्षण है। इस फोर्ट के अंदर कई पैलेस और जैन मंदिर देखे जा सकते हैं।

वाटरफॉल्स ऑन द वे | Waterfalls – Dhanaulti Tourist Places Hindi

धनौल्टी के रास्ते में छोटे बड़े कई वाटरफॉल्स देखने को मिलेंगे। सड़क के किनारे पर थोड़ी देर रुक कर इन वाटरफॉल्स का मजा लिया जा सकता है।

कानाताल एडवेंचर कैंप | Kanatal Adventure Camp – Dhanaulti Tourist Places Hindi

यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है और यहाँ का माहौल बहुत शांत है। इस शांत माहौल में कुछ दिन रुकना एक बहुत अच्छा बदलाव है। इसके अलावा कानाताल की होटल्स और रिसॉर्ट्स में एडवेंचर एक्टिविटी भी कराई जाती हैं। स्काई वाक, ज़िप लाइन , ज़िप साइकिल, नेचर सफारी, विलेज टूर , कैंपिंग और ट्रैकिंग भी यहाँ की जा सकती हैं। अगर आप इन रिसॉर्ट्स या होटल्स में नहीं भी रुके हैं तो भी यहाँ आकर एडवेंचर / स्पोर्ट्स एक्टिविटी एन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा जीप सफारी भी यहाँ की जा सकती है।

सुरकंडा देवी मंदिर | Surkanda Devi Temple – Dhanaulti Tourist Places Hindi

सुरकंडा देवी का यह मंदिर एक सिद्ध पीठ है जो एक पहाड़ी पर स्थित है जहाँ श्रद्धालु ट्रैक कर के , रोपवे से या फिर घोड़े से भी जा सकते हैं। सर्दियों में अक्सर इस रास्ते में बर्फ जमी मिलती है। इस मंदिर में त्रिदेवी श्री महाकाली , श्रीमहा लक्ष्मी और श्री महा सरस्वती की मूर्तियां हैं। यह मंदिर भारत की विभिन्न जगहों में स्थापित ५१ सिद्ध पीठों में से एक है।

टिहरी डैम | Tihri Dam – Dhanaulti Tourist Places Hindi

धनौल्टी का एक प्रमुख आकर्षण टिहरी बांध है। यह बांध भारत का सबसे ऊंचा और दुनिया के सबसे ऊंचे बांधों में से एक है। इस बांध की वाटर रेज़र्वोयर में टूरिस्ट बोटिंग के लिए और यहाँ पर पिकनिक के लिए भी आते हैं। इस वाटर रेज़र्वोयर का पानी ऊँचाई से एमराल्ड रंग का दिखता है।

कौड़िया फारेस्ट | Kaudiya Forest – Dhanaulti Tourist Places Hindi

यहाँ रिसॉर्ट्स की तरफ से कोडिया फारेस्ट वाक भी टूरिस्ट्स के लिए आयोजित की जाती हैं । यह वाक यहाँ की प्रकृति को करीब से देखने का और जानने का बहुत अच्छा मौका देती है। कोडिया फारेस्ट में हाईकिंग काफी पॉपुलर है। फारेस्ट में जीप सफारी भी कराई जाती है। इस वाक या सफारी की दौरान अक्सर जंगली जानवर भी देखे जा सकते हैं।

दशावतार मंदिर | Dashavtar Temple – Dhanaulti Tourist Places Hindi

यह मंदिर भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। इस मंदिर का निर्माण लगभग 1500 वर्ष पहले गुप्त शासन काल में हुआ था। भगवन विष्णु को समर्पित यह मंदिर पहले पंचायतन मंदिर के नाम से जाना जाता था।

आलू खेत | Potato Farm – Dhanaulti Tourist Places Hindi

आलू खेत धनौल्टी के मुख्य बाजार से लगा हुआ है। यहाँ पर अक्सर टूरिस्ट्स वाक करने के लिए आते हैं। आलू खेत से दून ( देहरादून ) वैली का बहुत सुन्दर व्यू देखने को मिलता है।

ट्रैकिंग | Trekking – Dhanaulti Tourist Places Hindi

यह हिल स्टेशन अपने नेचर ट्रैक के लिए काफी पसंद किया जाता है। आप यहाँ ट्रैकिंग करने के लिए जिस भी होटल या रिसोर्ट में रुके, वहां से ही अपने लिए ट्रैकिंग का अरेंजमेंट करवा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप किसी लोकल गाइड के साथ में अपने आप भी ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं। ट्रैकिंग के लिए गाइड का साथ में होना जरूरी है। धनौल्टी के ट्रैक आसान हैं लेकिन सर्दियों में बर्फ गिरने के कारण ट्रैकिंग थोड़ी मुश्किल हो जाती है।

कैंपिंग | Camping – Dhanaulti Tourist Places Hindi

यहाँ कैंपिंग भी एक मुख्य आकर्षण है। मौसम के अनुसार यहाँ कैंपिंग की जा सकती है। इसके लिए टूर ऑपरेटर्स से बात कर के प्लान कर सकते हैं। यहाँ के होटल्स और रिसॉर्ट्स भी टूरिस्ट्स के लिए कैंपिंग एक्टिविटी का आयोजन करते हैं। इसके अलावा टूर ऑपरेटर्स भी इस तरह की ग्रुप कैंपिंग का आयोजन करते हैं।

धनौल्टी कैसे पहुचें | How to reach – Dhanaulti Tourist Places Hindi

फ्लाइट से | By Flight to Dhanaulti

धनौल्टी के सबसे पास देहरादून एयरपोर्ट है। देहरादून से धनौल्टी की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट के लिए देश के सभी बड़े एयरपोर्ट्स से फ्लाइट या फिर कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाती हैं। एक बार देहरादून एयरपोर्ट पहुँचने के बाद आप बस या टैक्सी से धनौल्टी तक सड़क के रास्ते पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से | By Train to Dhanaulti

धनौल्टी एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो ट्रेन नेटवर्क से कनेक्टेड नहीं है। ट्रेन से देहरादून तक पंहुचा जा सकता है और वहां से सड़क के रास्ते ही धनौल्टी तक जा सकते हैं।

सड़क के रास्ते | By Road to Dhanaulti

देहरादून से धनौल्टी तक बस , टैक्सी , अपनी कार या फिर मोटरबाइक से भी टूरिस्ट्स धनौल्टी तक पहुंच सकते हैं।

अगर आप अपनी कार से ट्रेवल कर रहे हैं तो धनौल्टी तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

धनौल्टी – खाना | Food in Dhanaulti

धनौल्टी में वेज और नॉन वेज , दोनों ही तरह का खाना होटल्स और रिसॉर्ट्स में सर्व किया जाता है।

धनौल्टी – रहना / होमस्टे / रिसॉर्ट्स / होटल | Stay – Dhanaulti Tourist Places Hindi

यहाँ होम स्टे , होटल्स, रिसॉर्ट्स और कैम्प्स, सभी तरह की फैसिलिटी मिल जाती है। धनौल्टी आने के लिए पहले से होटल बुक कर लेना सही रहेगा। खास कर गर्मियों में जब सभी जगह हिल स्टेशन्स पर टूरिस्ट्स की भीड़ बढ़ी होती है , ऐसे में धनौल्टी एक अच्छा ऑप्शन है जहाँ इतनी भीड़ अभी नहीं होती है।

जाने का समय / मौसम | Best time to Visit – Dhanaulti Tourist Places Hindi

धनौल्टी पूरे साल में कभी भी जा सकते हैं। यहाँ गर्मियों में मौसम सुहाना रहता है और सुबह और शाम को थोड़ी ठण्ड हो जाती है। मानसून में भी यहाँ मौसम अच्छा और आसमान साफ़ रहता है। सर्दियों में यहाँ मौसम काफी ठंडा और बर्फ भी पड़ती है। अगर आप यहाँ दिसंबर से फरवरी के बीच आते हैं तो बहुत ज्यादा चांस है कि आपको यहाँ रास्तों में बर्फ मिलेगी।

मसूरी और देहरादून की कमर्शियल भीड़ से दूर धनौल्टी एक छोटा हिल स्टेशन है। यहाँ का मौसम पूरे साल सुहाना रहता है। गर्मियों में भी सुबह शाम यहाँ हल्के स्वेटर या जैकेट की जरूरत पड़ सकती है और सर्दियों में तो आप यहाँ बर्फ गिरते भी देख सकते हैं।

हिल स्टेशन अपने टूरिस्ट्स अट्रैक्शन से अलग अपने शुद्ध और शांत माहौल के लिए पसंद किये जाते है। अगर आप केवल मुख्य टूरिस्ट प्लेस देखने के लिए आना चाहते हैं तो सुबह यहाँ पहुंच कर शाम को वापिस भी जा सकते हैं। अक्सर टूरिस्ट्स मसूरी या देहरादून से 8 से 10 घंटे की प्लानिंग कर धनौल्टी देखने के लिए आते हैं , लेकिन अगर आप यहाँ की हरियाली और शांति को एन्जॉय करना चाहते हैं तो 2 से 3 दिन तो यहाँ रुकना ही चाहिए।

Leave a Reply