Doodhdhari Barfani Mandir Haridwar Hindi: दूधधारी बर्फानी मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जो हरिद्वार ऋषिकेश रोड पर भूपतवाला में स्थित है। दूधधारी बर्फानी मंदिर दरअसल दूधधारी बर्फानी आश्रम या मठ के परिसर में स्थित है। यहाँ इस मंदिर के साथ ही अनेकों अन्य छोटे बड़े मंदिर स्थित हैं। दूधधारी बर्फानी आश्रम में मुख्य मंदिर भगवान राम – सीता का है। साथ ही एक हनुमान मंदिर भी यहाँ स्थापित है।
यह मंदिर सफ़ेद संगमरमर का बना हुआ है और अपनी बेजोड़ सुंदरता और वास्तुकला के लिए जाना जाता है।
दूधधारी बर्फानी मंदिर- स्थापना | Doodhdhari Barfani Mandir Haridwar Hindi
इस मंदिर के स्थापना १६वें शताब्दी में साधु श्री बलभद्रजी महाराज द्वारा की गयी थी। कहा जाता है कि स्वामी बलभद्र जी महाराज केवल दूध का ही आहार लिया करते थे। उन्हें इसीलिए दूध आहारी यानि दूध का सेवन करने वाले बाबा कहा जाता था।
दूध आहारी , ये दो शब्दों को ही एक साथ बोलने पर कालांतर में यह दूधधारी हो गया और उनके द्वारा स्थापित मठ दूधधारी बर्फानी कहा जाने लगा। उन साधू के ब्रह्म समाधी के बाद उनकी इच्छा के अनुसार इस आश्रम की स्थापना हुई।
यह मठ नागपुर के महाराजा रघुरावजी भोंसले के संरक्षण में था। उन्होंने एक शाही चार्टर निकला जिसके अनुसार श्री दूधधारी मठ के प्रमुख की “राजश्री ” की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। इसी आदेश के चलते मठ के पहले महंत राजश्री महंत बलभद्रदास जी हुए।
दूधधारी बर्फानी मंदिर – प्रार्थना समय | Timings – Doodhdhari Barfani Mandir Haridwar Hindi
दूधधारी बर्फानी मंदिर में दर्शन का समय सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक का है। मंदिर में जाने के लिए कोई एंट्री टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह मंदिर सप्ताह के सातों दिन श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है।
दूधधारी बर्फानी मंदिर कैसे पहुंचे | How to reach Doodhdhari Barfani Mandir
दूधधारी बर्फानी मंदिर हरिद्वार के विश्व प्रसिद्द हर की पौड़ी से केवल 4 किलोमीटर के दूरी पर स्थित है। हरिद्वार उत्तराखंड राज्य का एक प्रमुख जिला है। यहाँ तक पहुंचने के लिए आप फ्लाइट से, ट्रेन से या फिर सड़क मार्ग से ट्रेवल कर सकते हैं।
अगर आप फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे हैं तो हरिद्वार तक पहुंचने के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट सबसे नजदीक का एयरपोर्ट है। देहरादून से हरिद्वार तक की दूरी सड़क के रास्ते प्राइवेट टैक्सी या रेंट कार या फिर स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस से तय की जा सकती है।
अगर आप ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हैं तो हरिद्वार उत्तराखंड का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है जो देश के रेल नेटवर्क से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। हरिद्वार स्टेशन से ऑटो द्वारा दूधधारी बर्फानी मंदिर तक पंहुचा जा सकता है।
अगर आप सड़क मार्ग से ट्रेवल कर रहे हैं तो स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस द्वारा, प्राइवेट टैक्सी या अपने वहां से यहाँ तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
हरिद्वार जाने का सबसे अच्छा समय | Best time to visit Haridwar
हरिद्वार देवभूमि उत्तराखंड का द्वार कहा जाता है। यहाँ का मौसम पूरे साल ही सुहावना रहता है। जुलाई के महीने में अक्सर मानसून के दौरान गंगा नदी का बहाव तेज़ होता है।
“निधि सिंह द्वारा“
Leave a Reply