नयी उमंग - हिंदी, टूरिस्ट

मसूरी टूरिस्ट प्लेस | Mussoorie Tourist Places in Hindi

Mussoorie Tourist Places

Mussoorie Tourist Places

Mussoorie Tourist Places in Hindi : हमारे देश में विश्व प्रसिद्द टूरिस्ट प्लेस के लिस्ट में उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित मसूरी शहर एक है। भारत के सबसे प्रसिद्द हिल स्टेशन के रूप में जाना जाने वाला मसूरी हिमालय पर्वतमाला की शिवालिक श्रेणी की घाटी में बसा एक हिल स्टेशन है। मसूरी शहर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सिर्फ 35 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। मसूरी शहर अपने सुन्दर प्राकृतिक व्यू , प्राकृतिक झरनों और अद्भुत पहाड़ों के कारन हमेशा से टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है।

समुद्र तल से लगभग 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मसूरी शहर को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। ब्रिटिश के शासन के समय से ही मसूरी एक प्रसिद्द हिल स्टेशन रहा है। जो लोग शांत प्राकृतिक वातावरण में समय बिताना पसंद करते हैं उनके लिए मसूरी एक आदर्श स्थान है।

इतिहास – मसूरी टूरिस्ट प्लेस | History – Mussoorie Tourist Places in Hindi

हिमालय के गढ़वाल क्षेत्र में बसा मसूरी एक पुराना शहर है। मसूरी की खोज ईस्ट इण्डिया कंपनी के एक ब्रिटिश कैप्टन ने सन 1825 में की थी। कैप्टन फ्रेडरिक यंग गेम की शूटिंग के लिए मसूरी आए थे। उन्होंने यहाँ के जंगलों में शिकार के लिए एक शूटिंग बॉक्स बनाया था। तभी से मसूरी को एक शहर के रूप में विकसित किया जाने लगा था।

ब्रिटिश शासन के दौरान मसूरी शहर में सैनिकों के लिए एक स्वास्थ्य लाभ केंद्र बनाया गया था। उसी दौरान यहाँ पर शराब बनाना भी शुरू हुआ था। भारत का पहला डिस्टलरी ‘द ओल्ड ब्रूअरी’ यहाँ पर सर हेनरी द्वारा शुरू किया गया था

आज मसूरी शहर एक लोकप्रिय टूरिस्ट सिटी के रूप में जाना जाता है जहाँ अक्सर लोग गर्मियों के मौसम में सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए आते हैं।

मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Mussoorie Tourist Places in Hindi

आगे जानते हैं मसूरी के प्रसिद्द टूरिस्ट प्लेस के बारे में

केम्पटी फाल्स – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Kempty Falls – Mussoorie Tourist Places in Hindi

मसूरी एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जहाँ घूमने के लिए कई प्रसिद्ध जगह है। मसूरी में घूमने लायक ऐसी जगहों में से एक केम्पटी फाल्स है । मसूरी शहर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ केम्पटी फाल्स एक खूबसूरत झरना है जो चारों और से ऊँचे पहाड़ों से घिरा हुआ है। समुद्र तल से लगभग 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केम्पटी फाल्स प्रकृति का बहुत खूबसूरत नज़ारा है। केम्पटी फाल्स पर पानी काफी ऊंचाई से गिरने की कारण पांच अलग अलग धाराओं में बँट जाता है। टूरिस्ट्स यहाँ पर झरने के पानी में नहाना और इस सुन्दर प्रकृति में कुछ समय बिताना पसंद करते हैं। यहाँ आने के लिए रोपवे से भी आ सकते हैं।

Mussoorie Tourist Places in Hindi

केम्प्टी फ़ॉल्स आने के लिए किसि भी तरह का कोई टिकट नहीं हैं लेकिन अगर आप रोपवे से यहाँ आना चाहते हैं तो उसके लिए टिकट खरीदना होगा। केम्पटी फाल्स के रोपवे टिकट का प्राइस मौसम के अनुसार तय किया जाता है। मसूरी में अधिकतर टूरिस्ट्स अप्रैल से जून जब उत्तर भारत में काफी गर्मी पड़ रही होती है तब और सितम्बर से नवंबर तक सर्दियों से ठीक पहले आना काफी पसंद करते हैं। पीक टूरिस्ट सीज़न के दौरान रोपवे से केम्पटी फाल्स तक आने जाने का टिकट लगभग 150 रुपये प्रति व्यक्ति है। ऑफ-सीज़न के दौरान रोपवे का यही टिकट लगभग 80 रुपये का होता है ।

यहाँ पर टूरिस्ट्स स्विमिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा बोटिंग , ज़िप-लाइन जैसे एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

क्लाउड एन्ड – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Cloud End – Mussoorie Tourist Places in Hindi

क्लाउड्स एन्ड मसूरी में स्थित एक खूबसूरत ऐतिहासिक आकर्षण है । मसूरी मुख्य शहर से केवल 7 किलोमीटर की डोरी पर क्लाउड्स एन्ड देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है।  सन 1838 में ब्रिटिश मेजर एडमंड स्वेटेनहैम के द्वारा यहाँ एक हेरिटेज होम बनवाया गया था । यह बिल्डिंग 175 साल से भी ज्यादा पुरानी है और अब यह मसूरी में सबसे पुरानी बिल्डिंग के रूप में प्रसिद्द है । यहाँ से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां और यमुना नदी का सुन्दर नजारा देखा जा सकता है।

क्लाउड एन्ड पर टूरिस्ट्स ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग और भी अन्य कई एक्टिविटी कर सकते हैं। 

गन हिल – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Gun Hill – Mussoorie Tourist Places in Hindi

मसूरी आने वाले सभी पर्यटकों के लिए गन हिल सबसे प्रमुख आकर्षणों में से एक है। गन हिल मसूरी का दूसरा सबसे ऊँचा पहाड़ है जो समुद्र तल से लगभग 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ब्रिटिश शासन काल के दौरान समय का पता लगाने के लिए ठीक 12 बजे यहाँ रखी एक तोप दागी जाती थी जिसकी वजह से इस पहाड़ी का नाम गन हिल पड़ा। अभी यह मसूरी का सबसे प्रसिद्ध स्थान बन गया है जहाँ टूरिस्ट्स बड़ी संख्या में आते हैं। 

गन हिल का मुख्य आकर्षण यहाँ का केबल कार है जहाँ से हिमालय के बर्फ से ढकी चोटियों को देखा जा सकता है। यहाँ से दून घाटी भी देखी जा सकती है। केबल कार से आने और जाने का टिकट कुल 75 रुपये का है। यहाँ आने पर टूरिस्ट्स 3 से 4 घंटे बिता सकते हैं। यहाँ पर लगे टेलिस्कोप से दूर स्थित हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों को साफ साफ देखा जा सकता है। 

झाड़ीपानी फाल्स – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Jahri Paani Falls – Mussoorie Tourist Places in Hindi

झाड़ीपानी झरना मसूरी के बार्लो गंज में स्थित एक खूबसूरत प्राकृतिक झरना है। यह बहुत ज्यादा प्रसिद्द टूरिस्ट स्पॉट नहीं है और इसीलिए शांत और अछूता सा है। झाड़ी पानी झरने के चरों ओर जंगल और अलग अलग प्रजातियों के पशु और पक्षी देखे जा सकते हैं। मानसून के दौरान झाड़ी पानी झरने की खूबसूरती देखते ही बनती है। ऊँचाई से गिरता हुआ पानी बहुत ही मनमोहक लगता है। यहाँ टूरिस्ट्स एक नेचर ट्रैक पर जा सकते हैं।

झड़ीपानी झरने के लिए कोई टिकट आदि नहीं है और यहाँ सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे के बीच कभी भी आ सकते हैं। पिकनिक के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।

लाल टिब्बा – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Laal Tibba – Mussoorie Tourist Places in Hindi

लाल टिब्बा मसूरी का सबसे ऊंची चोटी है जिसकी ऊंचाई 2275 मीटर से अधिक है। स्थानीय भाषा में लाल टिब्बा का अर्थ है लाल रंगो का पहाड़ । यह वो स्थान है जहाँ प्रकृति के खूबसूरत रंगों को देखा जा सकता है। इस जगह से सनराइज और सनसेट बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है। लाल टिब्बा जापानी दूरबीन के लिए काफी प्रसिद्द है जिसे सन 1967 में यहाँ पर रखा गया था। यहाँ से बद्रीनाथ, केदारनाथ, बंदरपूँछ और हिमालय की अन्य चोटियां अच्छी तरह से दिखाई देती हैं। यहां का शांत वातावरण और आसपास की खूबसूरती टूरिस्ट्स को बहुत पसंद आती है।

लाल टिब्बा तक टूरिस्ट्स ट्रैक कर के पहुंच सकते हैं। यह ट्रैक हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है। लाल टिब्बा आने के लिए किसी भी तरह का कोई टिकट नहीं है।

ज्वाला देवी – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Jwala Devi – Mussoorie Tourist Places in Hindi

ज्वाला देवी मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जो देवी दुर्गा को समर्पित है। यह मंदिर लगभग 2104 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर बेनोग हिल पर स्थित है और मसूरी में सबसे आकर्षक और महत्वपूर्ण धार्मिक जगहों में से एक माना जाता है। दुनिया भर से श्रद्धालु ज्वाला देवी मंदिर में देवी दुर्गा के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए इस मंदिर में उपस्थिति होते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है क्यों कि मंदिरों के चारों ओर हरे भरे जंगल और शांत वातावरण इसे एक प्रमुख स्थल बना देते हैं।

धनौल्टी – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Dhanaulti – Mussoorie Tourist Places in Hindi

धनौल्टी एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो 2286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। धनौल्टी मसूरी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहाँ टूरिस्ट्स ट्रैक करने , एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लेने और हिमालय के मनोरम दृश्य देखने के लिए आते हैं। धनौल्टी देवदार और ओक के जंगलों से घिरा एक शांत एरिया है । यहाँ के प्रमुख आकर्षणों में इको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर, दशावतार मंदिर , कानाताल एडवेंचर पार्क , टिहरी डैम , देवगढ़ फोर्ट आदि हैं। गर्मियों के मौसम में जब मसूरी और देहरादून जैसे प्रसिद्द टूरिस्ट प्लेस पर भीड़ हो जाती है उस समय शांत माहौल में समय बिताने के लिए टूरिस्ट्स धनौल्टी आना विशेष रूप से पसंद करते हैं।

मसूरी लेक – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Mussoorie Lake – Mussoorie Tourist Places in Hindi

मसूरी से लगभग 6 किलोमीटर पर मसूरी देहरादून रोड पर स्थित मसूरी लेक एक मन मेड ( कृत्रिम ) लेक है। यह एक पिकनिक स्पॉट है। यहाँ पर टूरिस्ट बोटिंग और जॉर्बिंग के साथ साथ अन्य एक्टिविटी भी कर सकते हैं। यह लेक चारों ओर दून घाटी और मसूरी की हरी भरी पहाड़ियों के सुन्दर व्यू प्रसिद्द है।

इस लेक स्पॉट पर टिकट प्राइस 15 रुपये है। अगर टूरिस्ट्स बोटिंग या किसी अन्य एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से टिकट खरीद सकते हैं।

बेनोग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Benog WIldlife Sanctuary – Mussoorie Tourist Places in Hindi

घने जंगलों के बीच स्थित बेनोग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी मसूरी का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और मसूरी में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले जगह में से एक माना जाता है। यह मसूरी से से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह सैंक्चुअरी राजाजी नेशनल पार्क का ही एक हिस्सा है। यहाँ पहुंचने के लिए मसूरी से लाइब्रेरी पॉइंट से और हाथी पाँव नामक जगह से अपना ट्रैक शुरू कर सकते हैं। बेनोग सैंक्चुअरी कई दुर्लभ वन्यजीवों और वनस्पतियों का घर है। इस सैंक्चुअरी में तेंदुआ, हिमालयी बकरी, हिरण और भालू जैसे जीवों को देखा जा सकता है। इसके साथ ही बेनोग सैंक्चुअरी पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों के लिए भी जाना जाता है जो इसी क्षेत्र में पाए जाते हैं।

प्राकृतिक दृश्य से भरपूर और हिमालय पर्वतमाला की बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा बेनोग वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी मसूरी का एक आकर्षक टूरिस्ट लोकेशन है।

मौसी फाल्स – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Mossy Falls – Mussoorie Tourist Places in Hindi

अपने सुन्दर वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाने वाला मोसी फॉल्स मसूरी का प्रसिद्द झरना है। मसूरी से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोसी फाल्स अपने विशेष चट्टानों के कारण खास तौर पर जाना जाता है। मोसी फाल्स का यह नाम इन विशेष चट्टानों के कारण ही है।

घने हरे भरे जंगलों के बीच स्थित मोसी फाल्स 145 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है और इसके चारों तरफ कोहरा / धुंध जैसा छा जाता है। इस धुंध के कारण यह झरना प्रकृति का अनुपम रूप लगता है। मोसी फाल्स के लिए कोई एंट्री टिकट भी नहीं है। यहाँ अक्सर लोग पिकनिक के लिए आते हैं।

कंपनी गार्डन – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Company Garden – Mussoorie Tourist Places in Hindi

कंपनी गार्डन मसूरी की विशेष पहचान के रूप में प्रसिद्द है। कंपनी गार्डन मसूरी के प्रसिद्द मॉल रोड से केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कंपनी गार्डन हिमालय के पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। यह गार्डन हरियाली, खूबसूरत फूलों और शानदार सीनिक व्यू के साथ टूरिस्ट्स के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।

कंपनी गार्डन में टूरिस्ट्स लेक में बोटिंग कर सकते हैं और वाटर पार्क में एक्टिविटी का मज़ा ले सकते हैं। कंपनी गार्डन में टूरिस्ट्स के लिए हॉन्टेड हाउस, वैक्स म्यूजियम जैसे आकर्षण भी हैं। यहाँ टूरिस्ट्स लगभग 800 तरह के फूलों की प्रजातियां देख सकते हैं।

मसूरी के कंपनी गार्डन को पहले बॉटनिकल गार्डन के नाम से जाना जाता था। यह गार्डन मसूरी का एक मशहूर पिकनिक स्पॉट है। कंपनी गार्डन में एंट्री के लिए 25 रुपये का टिकट प्रति व्यक्ति है। अगर आप गार्डन में कुछ एक्टिविटी करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से टिकट लेना होता है।

मॉल रोड – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Mall Road – Mussoorie Tourist Places in Hindi

मॉल रोड मसूरी शहर के बीच लगभग 2 किलोमीटर लम्बी है और मसूरी का प्रसिद्द मार्किट है। मॉल रोड मुख्य रूप से दुकानों, प्रसिद्द कैफे और आधुनिक होटल के लिए जाना जाता है। अक्सर यहाँ टूरिस्ट्स खरीदारी करते हुए देख सकते हैं। शाम के समय मॉल रोड मसूरी में आने वाले हर टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करती है।

यह मॉल रोड ब्रिटश कोलोनियल स्टाइल में बना हुआ शॉपिंग सेण्टर है।

लेक मिस्ट – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Lake Mist – Mussoorie Tourist Places in Hindi

लेक मिस्ट मसूरी का एक और खूबसूरत टूरिस्ट लोकेशन है। लेक मिस्ट मसूरी कैम्पटी रोड पर मसूरी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह लेक कैम्पटी रिवर से बनी एक लेक है जहाँ अक्सर लोग पिकनिक के लिए आते हैं। लेक मिस्ट के लिए कोई एंट्री टिकट नहीं हैं लेकिन अगर लेक में बोटिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए टिकट लेना होता है। यह लेक सुबह 8 . 30 बजे से शाम के 6 बजे तक टूरिस्ट्स के लिए खुली होती है।

कैमल्स बैक रोड – मसूरी टूरिस्ट प्लेस। Camel’s Back Road – Mussoorie Tourist Places in Hindi

कैमल्स बैक रोड मसूरी में एक खास आकर्षण है जिसका नाम भी एक ख़ास कारण से है। यह 3 किलोमीटर लम्बी सड़क है और इस रास्ते के आखिर में एक चट्टान है जिसकी शेप ऊंट की पीठ की तरह दिखाई देती है। इस खास चट्टान के कारण ही इस रोड को कैमल्स बैक (ऊँट की पीठ ) रोड के नाम से जाना जाता है।

कैमल्स बैक रोड पर टूरिस्ट्स वाक करने के लिए आते हैं। यहाँ से घाटी और पहाड़ों के सुन्दर सीन दिखाई देते हैं। इस रोड पर लोग हॉर्स रोडोंग करने के लिए भी आते हैं। फोटोग्राफी में रूचि रखने वालों के लिए यह एक ख़ास जगह है।

भत्ता फाल्स – मसूरी टूरिस्ट प्लेस।Bhatta Falls – Mussoorie Tourist Places in Hindi

मसूरी से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर भट्टा फाल्स मसूरी देहरादून रोड पर स्तिथ है। यह बेहद खूबसूरत झरना प्रकृति की गोद में बसा शांत सुन्दर आकर्षण है। यह मसूरी का बहुत प्रसिद्द टूरिस्ट लोकेशन तो नहीं है लेकिन बहुत कम जाना जाने के कारण ही भत्ता फाल्स अभी भी अपने प्राकृतिक स्वरुप को संजोये है।

भत्ता फाल्स में 30 फीट की ऊंचाई से पानी एक छोटे तालाब में गिरता है। भत्ता फाल्स के आसपास के नजारा बहुत ही आकर्षक है। फाल्स तक पहुंचने के लिए टूरिस्ट्स रोपवे से भी पहुंच सकते हैं। भत्ता फाल्स के लिए कोई एंट्री टिकट नहीं है लेकिन रोपवे के लिए टूरिस्ट्स को टिकट लेना होता है।

घूमने का सही समय – मसूरी पर्यटन स्थल। Best Time to Visit – Mussoorie Tourist Places in Hindi

मसूरी में पूरे वर्ष ही मौसम सुहाना रहता है लेकिन खास तौर पर नवंबर से जून तक का समय मसूरी जाने के लिए सबसे अच्छा समय है। मार्च से जून तक गर्मियों के दौरान यहाँ बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स यहाँ आते हैं। इन महीनों में यहाँ का तापमान 15 से 25 डिग्री के आसपास रहता है।

अगर आप शांत वातावरण में रहना और कम भीड़ पसंद करते हैं तो नवंबर से फरवरी के बीच जा सकते हैं। मानसून के दौरान काफी बारिशों के कारण यहाँ लैंड स्लाइड भी होते रहते हैं।

कैसे पहुंचे – मसूरी पर्यटन स्थल। How to Reach – Mussoorie Tourist Places in Hindi

मसूरी एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के कारण यहाँ पहुँचना कोई समस्या नहीं है। मसूरी तीनो माध्यम से पहुंचा जा सकता है।

हवाई मार्ग द्वारा। By Air

मसूरी के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून में स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। यह मसूरी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है। यह एयरपोर्ट भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहाँ पहुँचने के बाद आप टैक्सी या किसी लोकल ट्रांसपोर्ट के जरिये मसूरी आसानी से पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा। By Train

मसूरी के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है जो मसूरी से लगभग 35 किलोमीटर दूर है। यह रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख नगरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। देहरादून से मसूरी पहुंचने के लिए टैक्सी या बसों की सुविधा उपलब्ध हैं।

सड़क मार्ग द्वारा। By Road

मसूरी एक प्रसिद्द टूरिस्ट लोकेशन है जो देश के कई शहरों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ हैं। दिल्ली, देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से प्राइवेट और स्टेट ट्रांसपोर्ट के बसें मसूरी के लिए उपलब्ध हैं।

Know about Rajaji National Park, Beatific Uttarakhand !

Leave a Reply