Mansa Devi Mandir Haridwar Hindi : मनसा देवी मंदिर हरिद्वार स्थित देवी मनसा को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। हिमालय के शिवालिक श्रंखला के बिल्वा पर्वत पर स्थित मनसा देवी का यह मंदिर देवभूमि उत्तराखंड स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक है। मनसा देवी का यह मंदिर बिल्वा तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है।
मनसा देवी हिन्दू पुराणों में वर्णित देवी शक्ति का ही एक रूप हैं। मनसा देवी का यह मंदिर हरिद्वार के पांच तीर्थ में से एक है।
कहानी – मनसा देवी मंदिर हरिद्वार | Stories – Mansa Devi Mandir Haridwar Hindi
मनसा देवी को भगवान शिव की पुत्री माना जाता है। मनसा देवी को भगवान शिव की मानस पुत्री कहा जाता है जिसका मतलब है मानव के रूप में पुत्री। कुछ पौराणिक कथाओं के अनुसार मनसा देवी को ऋषि कश्यप की पुत्री भी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि मनसा देवी का जन्म ऋषि कश्यप के मस्तिष्क से हुआ और इसीलिए उन्हें मनसा कहा गया।
भगवन शिव के साथ भी मनसा देवी का सम्बन्ध गुरु और शिष्या का माना गया है । मनसा देवी ने भगवान शिव से शिक्षा प्राप्त की थी और इसीलिए इन्हे शैवी भी कहा जाता है । मनसा देवी को भगवान शिव का अंश भी कहा जाता है। मनसा देवी को भगवान शिव के गले में लिपटे हुए वासुकि नाग की बहन के रूप में भी जाना जाता है।
अर्थ – मनसा देवी मंदिर हरिद्वार | Meaning of Name – Mansa Devi Mandir Haridwar Hindi
मनसा का अर्थ होता है इच्छा या मनोकामना । मनसा देवी को इच्छा पूर्ण करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है।
मनसा देवी मंदिर हरिद्वार – दर्शन का समय | Timings – Mansa Devi Mandir Haridwar Hindi
मनसा देवी का मंदिर सुबह के 5 बजे से रात के 9 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए दर्शन और पूजा के लिए खुला रहता है। दोपहर में 12 बजे से 2 बजे तक मंदिर दो घंटे के लिए बंद होता है। मंदिर केबाहर ही एक बड़ा मार्किट है जहाँ से पूजा के लिए प्रसाद और चुन्नी खरीद सकते हैं। यहाँ इस मार्किट में रेस्टोरेंट्स भी हैं। इन रेस्टोरेंट्स से श्रद्धालु अपनी पसंद का खाना खरीद सकते हैं।
मनसा देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 3 किलोमीटर का पैदल मार्ग है जो एक आसान ट्रेक है । इस ट्रैक से मंदिर तक पहुंचने में लगभग एक घंटा लग जाता है।
मंदिर तक पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता रोपवे है। यह रोपवे टूरिस्ट्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। रोपवे से ट्राली में मंदिर की ओर जाते समय हरिद्वार और गंगा नदी का सुन्दर नजारा देखने को मिलता है। अगर आप मनसा मंदिर तक रोपवे से जाना चाहते हैं तो इसका टिकट 122 रुपये है जिसमें लौटने का टिकट भी शामिल है । रोपवे से मंदिर तक पहुंचने का समय लगभग 2 मिनट का है। रोपवे ट्राली सुबह 6 बजे से मंदिर की तरफ जाती हैं और शाम को 6 बजे तक रोपवे ट्राली का समय होता है । श्रद्धालु चाहें तो केवल एक तरफ का टिकट भी ले सकते हैं। बहुत से श्रद्धालु जाते समय ट्रैक कर के जाते हैं और आते समय रोपवे से आते हैं।
मंदिर में मनोकामना के लिए यहाँ पर श्रद्धालु कलावा/ धागा बांधते हैं और ऐसा कहा जाता है कि इच्छा पूर्ती पर वापिस आ कर यहाँ बंधा हुआ धागा खोलते हैं। यहाँ धागा बांधने के लिए 10 रुपये में मंदिर में ही खरीद सकते हैं।
मनसा देवी मंदिर हरिद्वार – उत्सव | Festivals – Mansa Devi Mandir Haridwar Hindi
मनसा देवी मंदिर में खासकर नवरात्री के नौ दिनों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। हिन्दू धर्म में नवरात्री के नौ दिन माँ शक्ति को समर्पित हैं और इसीलिए पूरा भारत में कही भी स्थित देवी मंदिर में इन नौ दिनों में विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन होता है और भक्त इनमे शामिल होने के लिए दूर दूर से आते हैं।
रोपवे – मनसा देवी मंदिर हरिद्वार | Ropeway – Mansa Devi Mandir Haridwar Hindi
रोपवे को मनसा देवी उड़नखटोला के नाम से जाना जाता है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस रोपवे का निर्माण किया गया था। रोपवे श्रद्धालुओं को निचले स्टेशन से सीधे मनसा देवी मंदिर ले जाता है। इस रोपवे की लम्बाई लगभग ५५० मीटर है यह लगभग १८० मीटर के ऊँचाई पर स्थित है।
मनसा देवी मंदिर हरिद्वार – आस पास | Nearby – Mansa Devi Mandir Haridwar Hindi
हरिद्वार एक तीर्थनगरी है और एक ऐतिहासिक नगर के रूप में भी इसकी पहचान है। ऋषिकेश की ही तरह हरिद्वार में अनेकों आश्रम हैं जहाँ योग और वेदों के शिक्षा दी जाती है। इन आश्रमों के अलावा हर के पौड़ी , चंडी देवी मंदिर , भारत माता मंदिर , माया देवी मंदिर , नीलेश्वर मंदिर जैसे प्रसिद्द मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र हैं। नील धरा पक्षी विहार , बड़ा बाजार , स्वामी विवेकानंद पार्क और राजा जी नेशनल पार्क यहाँ आने वाले टूरिस्ट्स को यहाँ के लोकल वातावरण और प्रकृति से परिचय कराते हैं।
मनसा देवी मंदिर हरिद्वार कैसे पहुचें | How to reach – Mansa Devi Mandir Haridwar Hindi
फ्लाइट से | By flight
पहुंचने के लिए अगर आप देश के दूर हिस्सों से या विदेश से हरिद्वार आते हैं तो दिल्ली स्थित डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट हरिद्वार के सबसे नजदीक है जिसकी हरिद्वार से दूरी केवल ५० किलोमीटर है। देहरादून से या दिल्ली से सड़क के रास्ते हरिद्वार तक आसानी से पहुंच सकते हैं। हरिद्वार पहुंचने पर मनसा देवी मंदिर तक जाने के लिए रोपवे तक लोकल ऑटो ले सकते हैं। अगर चाहें तो मंदिर के लिए ट्रैक कर के भी जा सकते हैं।
ट्रेन से | By train
हरिद्वार देश के रेल नेटवर्क से अच्छी तरह से कनेक्टेड शहर है। देश के मुख्य रेलवे स्टेशन से हरिद्वार तक के लिए डायरेक्ट या कनेक्टेड ट्रैन से पंहुचा जा सकता है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लोकल ऑटो से मनसा देवी मंदिर तक के रोपवे या ट्रैक तक पहुंच सकते हैं।
रोड से | By road
हरिद्वार सड़क नेटवर्क से भली भांति कनेक्टेड है। यहाँ तक स्टेट ट्रांसपोर्ट के बस द्वारा, प्राइवेट टूरिस्ट्स बस द्वारा या अपने कार से ड्राइव कर के भी पहुंच सकते हैं।
Leave a Reply