सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले कुछ जरूरी जानकारी !
आज से १० साल पहले तक भी भारत के अधिकतर घरों में कार एक स्टेटस सिंबल के रूप में मानी जाती थी लेकिन अब ये सोच बदल गयी है। बदलते समय के साथ बदलती जरूरतों और समय की कमी के चलते कही भी आराम से और जल्दी पहुंचने की जरूरत ने कार को हर घर की जरूरत बना दिया है।
नयी कारों के लिए वेटिंग | Waiting time for new Cars
कोरोना के बाद से नयी कार मिलना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है क्योंकि कार में इस्तेमाल होने वाली चिप की मार्किट में काफी कमी है और इसीलिए पूरी कीमत देने के बावजूद भी लोगों को नयी कार के लिए ३ से ४ महीने तक इन्तजार करना पड़ रहा है। ऐसे में सेकंड हैंड कार का मार्किट काफी ऊपर जा रहा है। लोग अपनी जरूरत के लिए ऐसे ऑप्शन ढूंढ रहे है जिस से उन्हे कम समय में कार की डिलीवरी मिल जाये।
हर फैमिली जिसके पास कार नहीं है उसका सपना होता है कि उसके पास एक कार हो जिसमें फैमिली के लोग एक साथ कहीं घूमने जा सके, पर अगर आपका बजट किसी नई कार को खरीदने का नहीं है या फिर आपकी पसंदीदा कार के लिए एक लम्बी वेटिंग लिस्ट है तो ऐसे में सेकंड हैंड कार खरीदना भी एक अच्छा डिसिशन है ।
सेकंड हैंड कार जरूरी जानकारी | Important info about used car
अब अगर आप सेकंड हैंड कार खरीदने का मन बना चुके हैं तो सबसे पहले जरूरत है सही जानकारी की, जो आपको सेकंड हैंड कार खरीदने में काफी काम आएगी। सेकंड हैंड कार के साथ एक प्रॉब्लम जो सबसे ज्यादा है वह है की सही कीमत में अच्छी कार खरीदना या सही प्रोडक्ट को पहचानना । यह कैसे हो !
अगर आप एक अच्छी कंडीशन की कार खरीदते हैं और सही समय पर उसकी सर्विस या मेंटेनेंस कराते हैं तो सेकंड हैंड कार भी नई कार की तरह ही परफॉर्म करेंगी और आपको उसे जल्दी से बदलने के बारे में नहीं सोचना होगा ।
सेकंड हैंड कार – ड्राइविंग सीखें | Learn Driving before buying
सबसे पहले तो आप को कार चलाना आना चाहिए या घर में कोई भी सदस्य ऐसा हो जिस को अच्छे से कार चलाना आता हो । इसके लिए आप किसी भी ड्राइविंग स्कूल से कांटेक्ट कर सकते हैं जो कि आप को कार चलाना सिखा सकते हैं । अगर संभव हो तो आप जिस कार को खरीदने का सोच रहे हैं उसी तरह की कार पर ड्राइविंग सीखे । यह अनुभव आपको आगे भी काम आएगा ।
सेकंड हैंड कार के लिए रिसर्च | Research before buying used car
कभी भी सेकंड हैंड कार खरीदने में जल्दबाजी न करें । जल्दबाजी में सेकंड हैंड कार खरीदना बिल्कुल भी सही नहीं है । इसके लिए बहुत संयम के साथ-साथ बहुत रिसर्च की भी जरूरत होती है । प्रोडक्ट को देखें और टेस्टिंग करें और कोशिश करके अच्छे से अच्छे कंडीशन के साथ आपको एक कार अपने बजट में मिल जाएगी ।
सेकंड हैंड कार का ओनर | Know about owner of used car
कार का मॉडल भले ही पुराना हो पर उसका इंजन अच्छी कंडीशन का ही होना चाहिए । अगर आप डायरेक्ट ओनर से ही कार खरीदना चाहते हैं तो बहुत बुद्धिमानी से आप कार ओनर चुन सकते हैं । ऐसे टाइम पर देखें कि किस तरह के कार ओनर, कार का कम इस्तेमाल करते हैं ।
जिन लोगों के लिए कार का इस्तेमाल काम होता है उनमें ज्यादातर इस तरह के लोग आते हैं जिनके पास अपनी कार तो है पर उन्हें अपनी कंपनी से भी कार मिली हुई है जो कि काम के वक्त इस्तेमाल होती है , जैसे कि गवर्मेंट के हाई रैंक ऑफिसर्स की कार, क्योंकि ज्यादातर काम के लिए तो उनको अपनी ऑर्गेनाइजेशन की कार इस्तेमाल में आती है और उनकी खुद की कार खड़ी रहती है । इस तरह की कार अगर आपकी नजर में आती है तो उसे जरूर चेक करें ।
सेकंड हैंड कार की जानकारी | Knowledge abiut used car
अगर इस तरह की कम इस्तेमाल वाली कार आपको नहीं मिलती तो फिर आपको डीलर के पास ही जाना होगा । ऐसे में आप अगर खुद कार के बारे में अच्छी जानकारी रखते है तो ये आपके लिए काफी अच्छा होगा, नहीं तो किसी भी कार की अच्छी जानकारी रखने वाले को साथ ले जाना चाहिए । अगर आपको कार की जानकारी नहीं है या आप कार चलाना नहीं जानते तो आपको सही प्रोडक्ट पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है । कार के क्लच प्लेट ब्रेक सही तरह से काम कर रहे हों, सभी ऑटोमेटिक सिस्टम सही तरह से काम कर रहे हों और कार के इंजन में कोई प्रॉब्लम नहीं होना चाहिए ।
एक्सीडेंटल सेकंड हैंड कार| In case of accidental car
अगर एक्सीडेंटल कार हो तो इसे जाने दें । ऐसी कार को खरीदने पर इसमें काफी काम कराने की जरूरत पड़ सकती है । कार के टायर सही कंडीशन में होने चाहिए वरना हो सकता है कि खरीदने के तुरंत बाद आपको इसके टायर चेंज कराने पड़े और इसमें काफी खर्चा भी आएगा । कार चला करके, उसकी टेस्ट ड्राइव करके जरूर देखें तभी आपको सही आईडिया होगा कि कार खरीदने लायक है या नहीं है ।
सेकंड हैंड कार डीलर | Know about Used Car dealer
डीलरशिप से गाड़ी खरीदें ।अगर आप डीलरशिप से गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो कंपनी डीलरशिप को जरूर ट्राई करें । हर कंपनी शोरूम या सर्विस सेंटर के पास सेकंड हैंड कार का भी डाटा होता है और आपने यह भी देखा होगा कि कंपनी शोरूम के साथ या उनके ऑथराइज सर्विस सेंटर के पास ही उनका सेकंड हैंड कार यूज़्ड कार का बेचने का शोरूम भी होता है ।
ज्यादातर कंपनी यूज़्ड कार में अपने ही ब्रांड की कार को सर्टिफाई करने के बाद सेल करते हैं तो ऐसी कार को आप जरूर चेक करें जो कंपनी या ब्रांड से सर्टिफाइड हो । इसमें आपको कंपनी डीलरशिप की तरफ से कुछ फ्री सर्विस भी मिल सकती हैं और साथ ही एक ब्रांड सर्टिफाइड कार भी आपको मिल जाएगी ।
सेकंड हैंड कार के कीमत | Cost of Used Car
अब बात करते हैं कार की कीमत की , कार की कीमत के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी है ।
अगर आप यूज़्ड कार खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले और सबसे जरूरी है प्रॉपर रिसर्च । कार की ब्रांड , मॉडल, मेक ईयर , कार कितने किलोमीटर चली है, कार की इंजन पावर कितनी है, कैसी है और कार की परफॉर्मेंस !
इन सभी पॉइंट्स के बारे में आसानी से ऑनलाइन जानकारी मिल जाती है। इन सब को अच्छी तरह से देख कर हीउसके बाद कार की कीमत मार्केट में डिसाइड की जाती है , तो इसके लिए थोड़ा ऑनलाइन होमवर्क करें और आसपास के जानकारों से भी पूछते रहें । इस सबसे आपको कार की कीमत का सही अंदाजा तो लग ही जाएगा साथ ही आपको एक अमाउंट भी अपने दिमाग में आ जाएगा कि आपको किस बजट में कार मिलेगी, बस उसी के हिसाब से जब आप कार खरीदने जाए तो बातें करें ।आजकल ऑनलाइन काफी जानकारी मिल जाती है तो ऑनलाइन जरूर रिसर्च करें और हर तरह की संतुष्टि के बाद ही सेकंड हैंड कार अपने घर लेकर आएं ।
ऑनलाइन रिसर्च के लिए और कार खरीदने से रिलेटेड जानकारी के लिए Carvaa Hamara को चेक कार सकते हैं।
1 Pingback