Dodital Trek Uttarkashi Hindi : डोडीताल ट्रैक उत्तरकाशी में संगम चट्टी से डोडीताल लेक तक का २४ किलोमीटर का ट्रैक है जो उत्तराखंड का सुन्दर और प्राकृतिक ट्रैक है। डोडीताल ट्रैक पूरा वर्ष ही किया जा सकता है। डोडीताल उत्तराखंड के उत्तरकाशी में प्रसिद्द लेक है। इस लेक को गणेश ताल भी कहा जाता है। लोकल इसे ढुंडी ताल भी कहते हैं।
समुद्र तल से लगभग 3000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित डोडीताल लेक पहाड़ियों से घिरी सुन्दर लेक है। संगम चट्टी से डोडीताल लेक तक का ट्रेक उत्तराखंड के प्रसिद्द ट्रैक में से एक है।
डोडीताल ट्रैक | Dodital Trek Uttarkashi, Hindi
डोडीताल ट्रैक के लिए टूरिस्ट्स उत्तरकाशी से शेयर्ड जीप या टैक्सी से संगम चट्टी तक आते हैं। संगम चट्टी से डोडीताल ट्रेक के शुरुआत होती है।
संगम चट्टी – डोडीताल ट्रैक | Sangam Chatti – Dodital Trek, Uttarkashi Hindi
संगम चट्टी उत्तरकाशी से लगभग 14 किलोमीटर के दूरी पर स्थित एक गांव है। यह गांव डोडीताल ट्रैक का स्टार्टिंग पॉइंट है। संगम चट्टी सन 2013 से पहले एक छोटा बाजार भी हुआ करता था लेकिन 2013 में आयी प्राकृतिक आपदा में यह गांव लगभग समाप्त हो गया। संगम चट्टी से डोडीताल लेक तक ट्रेक 24 किलोमीटर का है।
यह ट्रेक बहुत आसान तो नहीं है पर थोड़ी बहुत मुश्किल और ऊंचे नीचे रास्तों वाला यह ट्रेक मुश्किल भी नहीं है। संगम चट्टी से आगे अगोरा गांव में पहला बेस कैंप लगता है जो वहां से लगभग ६ किलोमीटर डोडीताल लेक के रास्ते पर है।
अगोरा गांव – डोडीताल ट्रैक | Agora Village – Dodital Trek Uttarkashi Hindi
अगोरा गांव फूली से भरा एक बगीचा सा लगता है। अगोरा गांव से ट्रेकिंग के लिए गाइड अपने साथ ले सकते हैं। यहाँ ट्रेकिंग का सारा सामान भी मिलता है। इस छोटे से गांव में कुछ होम स्टे भी हैं जहाँ टूरिस्ट्स रात के लिए रुक कर अगले दिन आगे का ट्रेक शुरू करते हैं।
बेबरा गांव – डोडीताल ट्रैक | Bebra Village – Dodital Trek Uttarkashi Hindi
बेबरा गांव अगोरा से २ किलोमीटर आगे है। कुछ टूरिस्ट अगोरा के बजाय बेबरा में स्टे करते हैं और अगले दिन आगे बढ़ते हैं। संगम चट्टी से बेबरा तक पहुँचने में ४ घंटे या उस से कुछ ज्यादा ही समय लग जाता है। यह रास्ता जंगलों में से होते हुए जाता है।
बेबरा से अगले दिन ट्रेकर्स मांझी के लिए निकलते हैं जो एक कैंपिंग साइट है। मांझी बेबरा से लगभग ९ किलोमीटर का ट्रेक है। मांझी से आगे डोडीताल के लिए केवल ५ किलोमीटर का ट्रेक रहता है।
डोडीताल ट्रैक | Dodital Trek Uttarkashi Hindi
बेबरा से डोडीताल तक का 14 किलोमीटर का ट्रेक है। टूरिस्ट्स डोडीताल पहुंच कर वहां प्रकृति के सुन्दर नजारों का मजा लेते हैं और रात के लिए कैंप भी करते हैं। गर्मियों में जहाँ डोडीताल के आस पास हरी रंग की प्राकृतिक चादर सी बिछी होती है वही सर्दियों में डोडीताल लेक जम जाती है और आस पास बर्फ के परत बिछी होती है।
डोडीताल ट्रैक – आस पास | Places nearby – Dodital Trek Uttarkashi Hindi
डोडीताल लेक के किनारे पर स्थित पर स्थित गणेश मंदिर लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है। डोडीताल से आगे दर्वा पास और दायरा बुग्याल ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए टूरिस्ट्स के बड़े ग्रुप जाते हैं।
दरवा पीक – डोडीताल ट्रैक | Darwa Peak – Dodital Trek Uttarkashi Hindi
डोडीताल से टूरिस्ट्स आगे दरवा पीक के लिए ट्रेक करते हैं। यहाँ से दरवा पीक लगभग ५ किलोमीटर ट्रेक कर के पहुंचते हैं। यह मुश्किल चढ़ाई है। इस ५ किलोमीटर के ट्रेक पर लगभग ५ घंटे ही लग जाते हैं। वहां से वापिस आ कर टूरिस्ट डोडीताल पर फिर एक बार कैंप करते हैं। अगले दिन डोडीताल से अगोरा गांव के लिए वापिस ट्रेक करते हैं। अगोरा में रुक कर अगले दिन टूरिस्ट संगम चट्टी के लिए वापिस ट्रेक करते हैं।
इस तरह से यह ट्रेक ५ दिन का होता है। यह ट्रेक काफी पॉपुलर है क्योंकि इसका डिफीकल्टी लेवल बहुत ज्यादा नहीं है। इस ट्रेक के अलावा उत्तरकाशी का दायरा बुग्याल ट्रेक भी काफी प्रसिद्द है। गर्मियों के मौसम में डोडीताल से आगे ट्रेकर्स यमुनोत्री तक भी ट्रेक करते हैं।
डोडीताल ट्रैक के लिए कैसे पहुंचें | How to reach – Dodital Trek Uttarkashi Hindi
फ्लाइट से | By Flight
अगर आप देश के अलग राज्य से या विदेश से ट्रेवल कर रहे हैं तो देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट उत्तरकाशी के सबसे नजदीक का एयरपोर्ट है। उत्तरकाशी के देहरादून से दूरी लगभग 140 किलोमीटर है। डोडीताल ट्रैक के लिए संगमचट्टी वह स्थान है जहाँ तक शेयर्ड जीप या टैक्सी से आया जा सकता है।
ट्रेन से | By Train
देहरादून या ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से सड़क के रास्ते उत्तरकाशी तक स्टेट ट्रांसपोर्ट बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं। देहरादून और ऋषिकेश भारत के रेलवे नेटवर्क से अच्छी तरह कनेक्टेड हैं और देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन से इन स्टेशन के लिए डायरेक्ट या कनेक्टेड ट्रैन होती है। उत्तरकाशी ट्रैन नेटवर्क से जुड़ा हुआ नहीं है इसीलिए देहरादून या ऋषिकेश इसके सबसे नजदीक के स्टेशन हैं।
सड़क से | By Road
उत्तरकाशी तक सड़क के रास्ते बस या फिर अपनी कार से पहुंच सकते हैं।
Leave a Reply