नयी उमंग - हिंदी, टूरिस्ट, धार्मिक स्थान,

राम झूला पुल ऋषिकेश | Ram Jhula Bridge Rishikesh Hindi

Ram Jhula Rishikesh Hindi

Ram Jhula Rishikesh Hindi

Ram Jhula Bridge Rishikesh Hindi : राम झूला पुल ऋषिकेश के प्रतिष्ठित मानव निर्मित पुलों में से एक है। ऋषिकेश में दो मुख्य पुल हैं एक है लक्ष्मण झूला और दूसरा है राम झूला। लक्ष्मण झूला यहाँ का पुराना पुल है जबकि राम झूला का निर्माण सन 1986 में हुआ। राम झूला गंगा नदी पर बना हुआ लोहे का सस्पेंशन पुल है। 

राम झूला पुल ऋषिकेश के बारे में | Ram Jhula Bridge Rishikesh Hindi

राम झूला पुल ऋषिकेश में गंगा नदी पर लगभग 450 फीट ऊंचाई पर 750 फीट लंबा पुल है। यह पुल दो प्रसिद्ध आश्रमों, स्वर्ग आश्रम और शिवानंद आश्रम को जोड़ता है। इस पुल से जाते समय बर्फ से ढकी चोटियों, पवित्र गंगा नदी, और कई मंदिरों और आश्रमों के आकर्षक दृश्य और ऋषिकेश का पैनोरमिक व्यू दिखाई देता है। अपने इसी व्यू के लिए राम झूला खासा प्रसिद्द है।

इस पुल का नाम राम झूला क्यों है ? | Why named Ram Jhula Bridge Rishikesh

राम झूला का नाम राम झूला ही इसलिए है क्योंकि ऋषिकेश में पहले से स्थापित लक्ष्मण झूला का नाम भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण के नाम पर है। लक्ष्मण झूला पुल की लम्बाई ४५० फ़ीट है। उस पुल से बड़ा होने कारण और लक्ष्मण का बड़ा भाई होने के कारण भगवन राम के नाम पर इस का नाम राम झूला रखा गया। 

राम झूला पुल ऋषिकेश – आस पास | Ram Jhula Bridge Rishikesh Hindi – nearby

ऋषिकेश के मुख्य आकर्षण में से एक राम झूला के आस पास ही ऋषिकेश के अन्य टूरिस्ट स्पॉट स्थित हैं। राम झूला से कुछ ही दूरी पर प्रसिद्द लक्ष्मण झूला, भगवान शिव को समर्पित त्र्यंबकेश्वर मंदिर , लक्ष्मण जी को समर्पित लक्ष्मण मंदिर,  भगवान राम को समर्पित रघुनाथ मंदिर  कुंड ,  गंगा आरती के लिए प्रसिद्द त्रिवेणी घाट और ऋषियों के तप की भूमि मुनि की रेती  है। अक्सर यहाँ आने वाले टूरिस्ट इन सभी स्थानों पर भी घूमने और दर्शन के लिए जाते हैं।

Near Ram Jhula Bridge Rishikesh Hindi

ऋषिकेश से लगभग ३० किलोमीटर के दूरी पर स्थित भगवान शिव को समर्पित नीलकंठ महादेव मंदिर शिवभक्तों के लिए बहुत मान्य है। माना जाता है कि यह वही स्थान है जहाँ पर भगवान शिव ने अमृत मंथन से निकले विष को अपने कंठ में रखा और तभी से वह नीलकंठ कहलाये। 

Near Ram Jhula Bridge Rishikesh Hindi

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित वीरभद्र नगर स्थित वीरभद्र मंदिर भी भगवन शिव के वीरभद्र स्वरुप को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। ऋषिकेश सहित पूरे भारत में भगवान शिव के सभी मंदिरों में महाशिवरात्रि और सावन की शिवरात्रि के अवसर पर विशेष उत्सव और प्रार्थना का आयोजन किया जाता है। 

राम झूला की लोकेशन | Ram Jhula Bridge Rishikesh Hindi – Location

राम झूला पुल ऋषिकेश में बस स्टैंड से केवल 14 किलोमीटर की दूरी पर गंगा नदी पर बना पुल है।

राम झूला पुल ऋषिकेश कैसे पहुचें | How to reach Ram Jhula Bridge Rishikesh Hindi

फ्लाइट से | By Flight

राम झूला पुल पहुंचने के लिए सबसे पास देहरादून का एयरपोर्ट है। अगर आप यहाँ फ्लाइट से आना चाहते हैं तो देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। यह एक छोटा डोमेस्टिक एयरपोर्ट है जहाँ आप देश के मुख्य एयरपोर्ट्स से डायरेक्ट या कनेक्टेड फ्लाइट से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से | By Train

राम झूला पुल पहुंचने के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है जो भारत के रेल नेटवर्क से अच्छी तरह से कनेक्टेड है।

सड़क से | By Road

राम झूला पुल देखने आने के लिए ऋषिकेश तक सड़क के रास्ते बस या फिर अपनी कार से पहुंच सकते हैं।

Ram Jhula Bridge Rishikesh Hindi
Ram Jhula Bridge Rishikesh Hindi

ऋषिकेश अन्य आकर्षण और एडवेंचर एक्टिविटी | Other activities and Tourist Attractions Rishikesh Hindi

ऋषिकेश को भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है और इसका ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्त्व है। यहाँ के प्राचीन मंदिर भारत के सांस्कृतिक धरोहर के रूप में देखे जाते हैं। इन प्राचीन मंदिरों के अलावा भी ऋषिकेश एक एडवेंचर सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। अक्सर यहाँ पर आये टूरिस्ट्स कैंपिंग, साइकिलिंग , रिवर राफ्टिंग और बंजी और क्लिफ जंपिंग जैसे एक्टिविटी में भाग लेते हैं। 

ऋषिकेश – मंदिर और अन्य धार्मिक टूरिस्ट प्लेस

Ram Jhula Bridge Rishikesh, Beatific Uttarakhand !

Leave a Reply