नयी उमंग - हिंदी, टूरिस्ट

वैष्णों देवी मंदिर हरिद्वार | Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi

Vaishno Devi Mandir Haridwar

Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi : माता वैष्णो देवी का मंदिर उत्तराखंड में हरिद्वार में स्थित है। हरिद्वार को भगवान श्री हरि का द्वार माना जाता है जो गंगा के तट पर स्थित है। इसे गंगाद्वार और पुराणों में इसे माया नगरी कहा जाता है। यह भारतवर्ष के सात पवित्र स्थानों “सप्त पुरी ” में से एक है। 

हरिद्वार स्थित वैष्णों देवी मंदिर यहाँ का एक मुख्य आकर्षण बन चुका है। यहाँ स्थित वैष्णों देवी मंदिर दरअसल जम्मू के कटरा में स्थित मुख्य वैष्णों देवी मंदिर की एक प्रतिकृति / नकल है। 

वैष्णों देवी मंदिर हरिद्वार – परिसर | Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi

Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi
Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi

हरिद्वार स्थित वैष्णों देवी मंदिर जम्मू के पास कटरा में त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की प्रतिकृति है। मंदिर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले पवित्र गंगा नदी को देवी के रूप में देखा जा सकता है।  मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए रास्ता सुरंगों और गुफाओं से भरा हुआ है जैसा कि जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने का रास्ता है।यहाँ बनी हुई आर्टिफिशियल गुफा में वैष्णों देवी मंदिर की ही तरह देवी की मूर्तियां रखी हुई हैं। इस मंदिर में तीन प्रमुख देवी मां लक्ष्मी, मां काली और मां सरस्वती देवी की मूर्तियां स्थापित हैं। 

वैष्णों देवी मंदिर के अंदर ही प्रसिद्द अमरनाथ गुफा के प्रतिकृति भी यहाँ पर बनी हुई है। वैष्णो देवी मंदिर परिसर में 12 ज्योतिर्लिंग और हाथी मत्था की चढ़ाई भी देखने को मिलती है। इनके अलावा मुख्य मंदिर से बाहर के ओर आते समय श्री राम दरबार, हनुमान मंदिर और अभी अनेक देवी देवताओं के मंदिर और मूर्तियां देखि जा सकती हैं। 

वैष्णों देवी मंदिर हरिद्वार या लाल माता मंदिर | Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi | Lal Mata Mandir Haridwar

Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi

वैष्णो माता मंदिर को लाल माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर इस नाम से क्यों जाना जाता है , इस बारे में कहा जाता है कि माता लाल देवी ने सपने में वैष्णों देवी के दर्शन किये थे कर उनके अनुसार देवी ने उन्हें अपना एक मंदिर यहाँ बनाने के लिए कहा था।  इसी स्वप्न से प्रेरित हो कर उन्होंने जम्मू स्थित मंदिर से प्रेरणा ले कर उसकी एक छोटी प्रतिकृति यहाँ बनाने का निश्चय किया जिसके फलस्वरूप यह मंदिर बन कर तैयार हुआ। 

वैष्णों देवी मंदिर की कहानी | Story – Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi

पौराणिक कथा के अनुसार त्रेता युग में देवी ने यहाँ पर भैरव नाथ से युद्ध किया और अंत में उस युद्ध में भैरव नाथ ने मृत्यु को प्राप्त किया। जिस जगह पर भैरव नाथ के मृत्यु हुई थी उसी जगह पर वह गुफा स्थित है जहाँ महाकाली , महा सरस्वती और महा लक्ष्मी के पिंडी स्वरुप हैं। कथा के अनुसार जब भैरव नाथ की मृत्यु हुई तो उनका सर कट कर वहां से 3 किलोमीटर दूर जा कर गिरा जहाँ पर अब भैरव नाथ का मंदिर है। 

जम्मू स्थित त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित इस खोज आज से 700 साल पहले श्रीधर नामक एक व्यक्ति ने की थी। 

वैष्णो देवी मंदिर हरिद्वार – समय | Timing – Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi

Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi

हरिद्वार स्थित यह वैष्णों देवी का मंदिर सुबह के 8 बजे से शाम के 8 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है। इस बीच श्रद्धालु मंदिर जा कर प्रार्थना कर सकते हैं। मंदिर के गेट  अंदर घुसते ही वहां दुकाने भी बानी हुई हैं जहाँ से श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुसार प्रार्थना आदि के लिए वस्तुएं खरीद सकते हैं। 

इस मंदिर में कुंभ मेला, बसंत पंचमी, मकर संक्रांति, नवरात्री और दशहरा जैसे त्योहारों को बड़े उत्साह और उत्सव के साथ मनाया जाता है। मंदिर में सुबह और शाम के समय माता की आरती और पूजन के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं। नवरात्रि के समय पर यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। 

हरिद्वार आने के लिए अच्छा समय | Best time to visit Haridwar

वैसे तो पूरे वर्ष ही हरिद्वार का मौसम अच्छा रहता है लेकिन फिर भी अक्टूबर से ले कर मार्च तक यहाँ मौसम काफी सुहाना रहता है। मानसून में बारिशों के कारण यहाँ कभी कभी टूरिस्ट्स को थोड़ी परेशानी हो सकती है। 

वैष्णो देवी मंदिर हरिद्वार – आस पास | Nearby – Vaishno Devi Mandir Haridwar in Hindi

हरिद्वार एक ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है। विशेष रूप से हिन्दू धर्म के अनुयायिओं के लिए तो यह शहर देव नगरी के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण है। हरिद्वार में अनेकों प्राचीन मंदिर स्थति हैं जिनका धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्त्व है। यहाँ नीचे दिए गए सूची में आप हरिद्वार के अन्य पहत्वपूर्ण मंदिर और टूरिस्ट आकर्षणों के बारे में जान सकते हैं।  

वैष्णो देवी मंदिर हरिद्वार – कैसे पहुंचे | How to reach

वैष्णो देवी मंदिर हरिद्वार में सप्त सरोवर रोड पर स्थित है। यह मंदिर हरिद्वार स्थित प्रसिद्द भारत माता मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। 

अगर आप हरिद्वार के लिए फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे हैं तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट यहाँ का सबसे नजदीक का एयरपोर्ट है। देहरादून से हरिद्वार तक की दूरी स्टेट ट्रांसपोर्ट बस या टैक्सी या फिर रेंट कार से तय की जा सकती है। 

हरिद्वार उत्तराखंड का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है जो कि देश के रेल नेटवर्क से अच्छी तरह कनेक्टेड है।  ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हैं तो देश के बाकि हिस्सों से टट्रेन से हरिद्वार स्टेशन तक आसानी से डायरेक्ट या कनेक्टेड ट्रेन से पहुंच सकते हैं। 

अगर आप रोड ट्रेवल कर रहे हैं तो हरिद्वार और दिल्ली के बीच की दूरी लगभग 240 किलोमीटर की है। हरिद्वार रोड नेटवर्क से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। यहाँ तक पहुंचने के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस , प्राइवेट ट्रांसपोर्ट बस , टैक्सी या अपने व्हीकल से पहुंच सकते हैं। 

Read about Vaishno Devi Mandir Haridwar !

Leave a Reply