नयी उमंग - हिंदी, टूरिस्ट

 वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश | Virbhadra Mandir Rishikesh Hindi

Virbhadra Mandir Rishikesh Hindi

Virbhadra Mandir Rishikesh Hindi

Virbhadra Mandir Rishikesh Hindi : वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश के पास ही वीरभद्र नगर में स्थित भगवन शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। भगवान शिव हिन्दू धर्म में आदिदेव और देवों के देव नाम से भी जाने जाते हैं। भगवन शिव के अनेक नामों में से वीरभद्र भी एक नाम है जो उनके क्रोधित स्वरुप को दिया गया एक नाम है। 

उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है और ऋषिकेश इस से अछूता नहीं है। समय समय पर पौराणिक काल में यहाँ से देव और ईश्वर से सम्बंधित घटनाओं का ज़िक्र कहानियों के रूप में होता रहा है। ऋषिकेश में अनेकों ऐसे स्थान हैं जहाँ श्रद्धालु इस भाव से प्रार्थना करते हैं कि कभी इस स्थान का सम्बन्ध उनके आराध्यों  से रहा है फिर चाहे वह भारत मंदिर हो , शत्रुघ्न मंदिर , रघुनाथ मंदिर या नीलकंठ महादेव मंदिर। 

वीरभद्र मंदिर भी ऐसा ही एक ख्याति प्राप्त मंदिर है जो एक हजार साल से भी ज्यादा पुराना है।  

वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश का महत्त्व | Significance of Virbhadra Mandir Rishikesh Hindi

वीरभद्र मंदिर भगवन शिव के उस क्रोधित स्वरुप को समर्पित है जो उनकी पत्नी सती के आत्मदाह पर उनके क्रोधित होने पर हुआ था। पौराणिक कहानी के अनुसार भगवन शिव की पत्नी सती अपने पिता के न बुलाने के बावजूद वहां हो रहे यज्ञ में शामिल होने के लिए गयी और वहां पहुंचने पर उनके पिता ने उनका बहुत अपमान किया। इससे क्रोधित और दुखी हो कर सती ने वह हो रहे यज्ञ के हवन कुंड  में ही कूद कर आत्मदाह कर अपने प्राण त्याग दिए।

जब भगवान शिव को इस बात का पता चला तो वह वहां पहुंचे और तब उनका उग्र रूप सबके सामने आया। कहा जाता है कि वीरभद्र की उत्पत्ति भगवन शिव के जटाओं से हुई थी।  ऋषिकेश के वीरभद्र नगर में स्थित वीरभद्र मंदिर भगवन शिव के इसी स्वरुप को समर्पित है। 

यह मंदिर लगभग 1300 साल पुराना मंदिर है। वीरभद्र नगर एक धार्मिक धरोहर होने के साथ ही एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में स्थापित है।  सन 1975 में आर्कियोलॉजिकल विभाग द्वारा यहाँ खुदाई कराये जाने पर पता चला था कि यह नगर दरअसल पहली सदी के समय से है। यहाँ हुई खुदाई में पहली सदी से 8वे सदी के बीच के अवशेष मिले हैं।  

वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश में दर्शन का समय | Worship Timings –  Virbhadra Mandir Rishikesh Hindi

वीरभद्र मंदिर पूरा वर्ष श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए खुला रहता है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक दर्शन और पूजा का समय होता है।  

वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश में उत्सव |  Festivals –  Virbhadra Mandir Rishikesh Hindi

 वीरभद्र मंदिर भगवान शिव को  समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। यहाँ महाशिवरात्रि और सावन के शिवरात्रि के अवसर पर विशेष प्रार्थना और उत्सव  होता है। इस अवसर पर यहाँ रत में श्रद्धालु जागरण करते हैं। 

वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश के आस पास | Places Nearby –  Virbhadra Mandir Rishikesh Hindi

वीरभद्र ऋषिकेश से कुछ ही दूरी पर वीरभद्र नगर में स्थित है। यहाँ से ऋषिकेश के प्रसिद्द त्रिवेणी घाट की दूरी लगभग १५ किलोमीटर हैं। त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती शाम के 6 बजे से शुरू होती है जो श्रद्धालुओं के लिए और यहाँ देश विदेह से आने वाले टूरिस्ट्स के लिए विशेष आकर्षण है।   

ऋषिकेश के अन्य मुख्य आकर्षणों में लक्ष्मण मंदिर, लक्ष्मण झूला पुल, तेरह मंजिल मंदिर, भरत मंदिर हैं। प्रसिद्द नीलकंठ महादेव मंदिर , जिसके बारे में माना जाता है कि यह वही जगह है जहाँ पर भगवान शिव ने अमृत मंथन से निकले विष को पिया था , ऋषिकेश से लगभग ३० किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।  

अक्सर टूरिस्ट्स ऋषिकेश में शॉपिंग करना भी पसंद करते हैं। यहाँ से मूर्तियां , पूजा सामग्री अदि खरीद कर ले जाते हैं।

वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश कैसे पहुचें | How to reach Virbhadra Mandir Rishikesh

फ्लाइट से  | By flight to Virbhadra Temple

वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश के लिए अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं तो दिल्ली एयरपोर्ट तक आ  कनेक्टेड ट्रैन द्वारा या फिर सड़क के रास्ते आ सकते हैं। वीरभद्र मंदिर के सबसे पास का एयरपोर्ट उत्तराखंड  राजधानी देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट से ऋषिकेश की दूरी लगभग ३५ किलोमीटर है। यहाँ से वीरभद्र मंदिर तक टैक्सी से आया जा सकता है। 

ट्रेन से | By train

वीरभद्र मंदिर तक ट्रैन द्वारा पहुंचने के लिए वीरभद्र नगर रेलवे स्टेशन तक आया जा सकता है।  यहाँ से ऋषिकेश तक ट्रैन से पहुंचने के लिए लेवल १० मिनट का समय लगता है। ऋषिकेश का रेलवे स्टेशन देश के रेल नेटवर्क से अच्छी तरह कनेक्टेड है।  

रोड से | By road

वीरभद्र मंदिर ऋषिकेश से सड़क के रास्ते बस और कार से पहुंच सकते हैं।   

ऋषिकेश के अन्य आकर्षण | Other Attractions – Rishikesh 

ऋषिकेश शहर ने अपनी पहचान उत्तराखंड के अडवेंटूर टूरिज्म स्टेशन के रूप में बनायीं है। ट्रैकिंग, कैंपिंग, रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटी के अलावा यहाँ टूरिस्ट्स बुंजी जंपिंग और माउंटेन क्लाइम्बिंग करते देखे जा सकते हैं। इन सभी एक्टिविटी का सीजन अक्टूबर से मार्च तक रहता है। बाद में मानसून के चलते ये एक्टिविटी नहीं कराई जा सकती हैं।

Virbhadra Mandir Rishikesh, Beatific Uttarakhand !

Leave a Reply