नयी उमंग - हिंदी, इनफार्मेशन, टूरिस्ट

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क | Jim Corbett National Park Hindi

Jim Corbett National Park Hindi

Jim Corbett National Park Hindi

Jim Corbett National Park Hindi : जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय  उद्यान उत्तरी भारत में उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित एक जंगली वन्यजीव अभ्यारण्य / नेशनल पार्क है।  यह अपने बंगाल टाइगर के साथ – साथ अन्य जानवरों जैसे तेंदुआ , जंगली हाथियों और पक्षियों की सैकड़ों प्रजातियों के लिए जाना जाता हैं।  यह भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान था। यह नेशनल पार्क टूरिस्ट्स और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है और यह लंबे समय से उनके लिए एक आकर्षण का केंद्र रहा है।  टूरिस्ट्स पार्क में जंगल सफारी , ट्रैकिंग और बर्ड वॉचिंग का आनंद ले सकते है।                                                                                                                     

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क नाम | Why Name – Jim Corbett National Park Hindi

Jim Corbett National Park Hindi
Jim Corbett National Park Hindi

जिम कॉर्बेट , जिनका पूरा नाम कर्नल एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट था , एक भारतीय मूल के ब्रिटिश शिकारी , ट्रैकर , प्रकृतिवादी और लेखक थे।  उनका जन्म 25 जुलाई 1857 को उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था और वे भारत में ही पले – बढे।  उन्होंने अपने बचपन का अधिकांश समय नैनीताल के आस पास के जंगल की खोज में बिताया और  रास्तों का ज्ञान विकसित किया।  वह भारतीय उप महाद्वीप में कई नरभक्षी टाइगर और तेंदुए का शिकार करने के लिए जाने जाते थे।  हालांकि , बाद में वह एक अग्रणी प्रकृति संरक्षणवादी बन गए और वर्तमान जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  कॉर्बेट एक शौकीन फोटोग्राफर भी थे और पहली बार सात जंगली टाइगर को एक फिल्म में कैद किया था ।  उनके योगदान के लिए उन्हें कैसर – ए – हिंद का सम्मान भी मिला। जिम कॉर्बेट के संरक्षण प्रयासों का सम्मान के लिए जिम कॉर्बेट के मित्र रहे उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत के सुझाव पर इस पार्क का नाम बदल दिया गया। 

इतिहास – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। History – Jim Corbett National Park Hindi

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है , जिसकी स्थापना सन 1936 में ब्रिटिश राज के दौरान हुई थी।  इस पार्क का नाम उन दिनों संयुक्त प्रांत के गवर्नर विलियम मैल्कम हैली के नाम पर हैली नेशनल पार्क रखा गया था ।  शिकारी और प्रगतिवादी जिम कॉर्बेट के नाम पर सन 1956 में हैली नेशनल पार्क का नाम जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रखा गया था , जिन्होंने इसकी स्थापना में आगे की भूमिका निभाई थी । हालाँकि ऐसा होने से एक साल पहले ही जिम कॉर्बेट के मृत्यु हो चुकी थी। यह पार्क प्रोजेक्ट टाइगर पहल के अंतर्गत आने वाला पहला पार्क था।  जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में संरक्षण प्रयासों का एक समृद्ध इतिहास है जिसमें चिपको आंदोलन भी शामिल है । यह एक अहंसिक वन संरक्षण आंदोलन था जो सन 1973 में भारत के उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में उत्पन्न हुआ था।  यह पार्क हिमालाय की तलहटी में 520 वर्ग कलोमीटर के क्षेत्र को कवर करता है।  यह बड़े कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का हिस्सा है, जिसमें निकटवर्ती सरंक्षण क्षेत्र शामिल है और इसका कुल क्षेत्रफल 1,288.31 वर्ग किलोमीटर है। 

वनस्पतिऔर जीव – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। Flora & Fauna – Jim Corbett National Park Hindi

Jim Corbett National Park Hindi

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क विविध प्रकार की वनस्पतियों और जीवों का घर है।  पार्क में पेड़ों , झाड़ियों, जड़ी-बूटियों , बांस , घास और फर्न की 600 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं । जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पाए जाने वाले सबसे अधिक दिखने वाले पेड़ साल , सिस्सू और खैर है।  अन्य वृक्ष प्रजतियों में सागौन , नीलगिरि , जैकरांडा , सिल्वर ओक  और अन्य भी हैं , जो विभिन्न क्षेत्रों में पाई जाती हैं।  पार्क में बंगाल टाइगर , तेंदुए , जंगली हाथी , लंगूर , भालू , एशियाई काळा भालू , भारतीय ग्रे नेवले , जंगली बिल्लियां , जंगली सूअर , चीतल , भौकने वाले हिरण और नील गाय शामिल हैं। यह पार्क विभिन्न प्रकार की पक्षी प्रजातियों का भी घर है , जिनमें क्रेस्टेड स्पिरिट ईगल , ब्लॉसम – हेडेड पेराकीट , रेड जंगल फाउल और हिमालयन ग्रिफॉन शामिल हैं। 

एक्टिविटी – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। Activities – Jim Corbett National Park Hindi

टूरिस्ट्स पार्क में जंगल सफारी , ट्रैकिंग और बर्ड वॉचिंग का आनंद ले सकते है। इनके आलावा , कई अन्य एक्टिविटी भी है जिनका यहाँ टूरिस्ट्स आनंद ले सकते है।

जंगल सफारी – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। Jungle Safari – Jim Corbett National Park Hindi

टूरिस्ट्स बाघ , तेंदुए , हाथियों जैसे वन्यजीवों और पार्क के कई अन्य निवासियों को उनके प्राकृतिक वातावरण में देखने के लिए पार्क में जंगल सफारी का आनंद ले सकते है। 

हाथी सफारी – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। Elephant Safari – Jim Corbett National Park Hindi

टूरिस्ट्स पार्क का भ्रमण करने और वन्य जीवन को देखने के लिए हाथी की सवारी का आनंद ले सकते है। 

जीप सफारी – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। Jeep Safari – Jim Corbett National Park Hindi

जीप सफारी इस विशाल पार्क को देखने और वन्य जीवन को देखने का एक और तरीका है।  टूरिस्ट्स यहाँ के प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने के लिए निर्धारित मार्गो पर जीपों में पार्क में घूम सकते है और जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक वातावरण में भी देखने का अनुभव ले सकते हैं। अन्य एक्टिविटी  जैसे कैंपिंग , ट्रैकिंग , बर्ड वाचिंग,  रिवर राफ्टिंग , रॉक क्लाइम्बिंग , रैपलिंग , फिशिंग , साइक्लिंग , वॉल क्लाइंबिंग , वॉल रैपलिंग , गर्जिया मंदिर , हनुमान धाम और वन्यजीव आर्ट गैलेरी भी देख सकते हैं। टूरिस्ट्स कॉर्बेट झरना भी देख सकते है जो पार्क के पास एक सुन्दर झरना है ।

जिम कॉर्बेट पार्क | Stay – Jim Corbett National Park Hindi

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में रहने के लिए कई विकल्प हैं।  चाहे आप लक्जरी स्टे के तलाश में हों या फिर बजट स्टे , जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंदर रहने के लिए आपके पास अपने बजट में ही कई विकल्प हो सकते हैं।  पीक सीजन और शनिवार और रविवार के दौरान अगर आप यहाँ आना चाहते हैं तो सही यही है कि एडवांस में बुकिंग करा कर जाएं।   

टिकट – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। Ticket – Jim Corbett National Park Hindi

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के टिकट की कीमत सफारी के प्रकार और टूरिस्ट्स की नागरिकता के आधार पर होती हैं। भारतीय नागरिकों के लिए टिकट और विदेशी नागरिकों के लिए टिकट के प्राइस में अंतर होता है।  सफारी के लिए टिकट की कीमतें इस प्रकार हैं :

 जीप सफारी | Jeep Safari Ticket:

  • भारतीय नागरिक : 4,500 रुपये प्रति जीप ( प्राइस बदलते रहते हैं )
  • विदेशी नागरिक : 7,500 रुपये प्रति जीप ( प्राइस बदलते रहते हैं )

कैंटर सफारी | Canter Safari Ticket :

  • भारतीय नागरिक : 1,500 रुपये प्रति व्यक्ति (प्राइस बदलते रहते हैं) 
  • विदेशी नागरिक : 3,000 रूपये प्रति व्यक्ति (प्राइस बदलते रहते हैं )

हाथी सफारी | Elephant Safari Ticket:

  • भारतीय नागरिक : 3,750 रुपये प्रति हाथी ( प्राइस बदलते रहते हैं )
  • विदेशी नागरिक : 7,500 रुपये प्रति हाथी ( प्राइस बदलते रहते हैं )

 रात्रि विश्राम :

  • भारतीय नागरिक : 6,500 रुपये प्रति व्यक्ति ( प्राइस बदलते रहते हैं )
  • विदेशी नागरिक : 13,000 रुपये प्रति व्यक्ति ( प्राइस बदलते रहते हैं ) 

घूमने का सबसे अच्छा समय – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। Best Time to Visit – Jim Corbett National Park Hindi

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क साल भर चलने वाला गंतव्य है , लेकिन पार्क की यात्रा का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी तक है जब मौसम  सुहावना होता है और सभी क्षेत्र टूरिस्ट्स के घूमने के लिए खुले होते है।  इस दौरान, ढिकाला और बिरजानि क्षेत्र , जो रॉयल बंगाल टाइगर को देखने के लिए पार्क में सबसे लोकप्रिय क्षेत्र है , पर्यटकों के लिए खुले रहते है।  गर्मी के मौसम में जानवरों को देखना मुश्किल होता है क्योंकि सूरज की गर्मी से खुद को बचाने के लिए ज्यादातर जानवर छिपकर रहते हैं।  मार्च और अप्रैल भी पार्क घूमने के लिए अच्छा समय हो सकता है लेकिन खुले में जानवरों को देखने की संभावना काम है।  जुलाई से सितम्बर तक मानसून के मौसम के दौरान , भारी बारिश का समय होता है और पार्क को बंद रखा जाता है। 

कैसे पहुंचे – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। How to reach

रेल मार्ग द्वारा | By Train – 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क तक पहुँचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर रेलवे स्टेशन है।  रामनगर रेलवे स्टेशन दिल्ली , लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख सहारों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।  काठगोदाम पास में ही एक और रेलवे स्टेशन है। 

हवाई मार्ग द्वारा | By Flight- 

यदि आप हवाई यात्रा कर रहे हैं , तो जिम कॉर्बेट नॅशनल पार्क का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है , जी लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है।  टूरिस्ट्स पार्क तक पहुँचने के लिए कार किराए पर ले सकते हैं या हवाई  अड्डे से बस ले सकते है। 

सड़क मार्ग द्वारा | By Road- 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क दिल्ली , नैनीताल और हरिद्वार जैसे प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।  टूरिस्ट्स पार्क तक पहुंचें के लिए बस ले सकते हैं या टैक्सी किराय पर ले सकते हैं।  

Jim Corbett National Park, Beatific Uttarakhand !

Leave a Reply