Raghunath Mandir Rishikesh Hindi : रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश में भगवान राम और उनकी पत्नी सीता को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। भगवान् राम हिन्दू धर्म में सर्वोत्तम और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में माने और पूजे जाते हैं। बागवान राम को एक आदर्श पुत्र और राजा के रूप में जाना जाता है और पूजा भी जाता है। ऋषिकेश का रघुनाथ मंदिर यहाँ स्थित ऋषि कुंड के लिए प्रसिद्द है।
रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश – महत्त्व | Significance – Raghunath Mandir Rishikesh Hindi
रघुनाथ मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जिसका सम्बन्ध रामायण काल से माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम जब वनवास में थे तब वह यहाँ रुके थे। ऐसा कहा जाता है कि यहाँ स्थापित ऋषि कुंड भी उसी समय का है।
ऐसा भी माना जाता है कि गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां यहाँ भूमिगत रूप से मिलती हैं। भगवान राम से सम्बन्ध होने के कारण रघुनाथ मंदिर विशेष महत्त्व रखता है। ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालु यहाँ इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर आते हैं।
रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश – समय | Timings – Raghunath Mandir Rishikesh Hindi
रघुनाथ मंदिर पूरा वर्ष श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए खुला रहता है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शाम के 7 बजे तक दर्शन और पूजा का समय होता है।
रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश – आस पास | Raghunath Mandir Rishikesh Hindi – nearby places
रघुनाथ मंदिर त्रिवेणी घाट पर ही स्थित है। यहाँ से ऋषिकेश के अन्य मुख्य आकर्षण भी देखे जा सकते हैं। त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का मुख्य गंगा घाट हैं। त्रिवेणी घाट पर शाम के 6 बजे गंगा नदी की विशेष आरती का आयोजन होता है जिसे देखने के लिए घाट पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स और श्रद्धालु इकट्ठे होते हैं।
अन्य मुख्य आकर्षणों में त्रिम्बकेश्वर मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, लक्ष्मण झूला पुल , भरत मंदिर हैं। ऋषिकेश से लगभग ३० किलोमीटर की दूरी पर नीलकंठ महादेव मंदिर भगवान शिव का एक प्रसिद्द मंदिर है। इस मंदिर में महाशिवरात्रि और सावन के महीने में आने वाली शिवरात्रि पर विशेष उत्सव और पूजा का आयोजन होता है।
मंदिर दर्शन के अलावा ऋषिकेश के बाजार में शॉपिंग करना भी टूरिस्ट्स को पसंद आता हैं। यहाँ से अक्सर टूरिस्ट्स मूर्तियां , रुद्राक्ष और गर्म कपडे खरीद कर ले जाते हैं।
रघुनाथ मंदिर के पास ही ऋषिकेश आश्रम हैं जो योग शिक्षा और वैदिक शिक्षा के लिए जाने जाते हैं।
रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश में उत्सव | Raghunath Mandir Rishikesh Hindi – Festivals
राम नवमी को भगवान राम के जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाया जाता है। रघुनाथ मंदिर में रामनवमी के दिन विशेष पूजा की जाती हैं। इसके अलावा दशहरा और दिवाली भी यहाँ विशेष रूप से मनाये जाते हैं।
रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश कैसे पहुचें | How to reach Raghunath Mandir Rishikesh
फ्लाइट से | By flight to Raghunath Temple
रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश पहुंचने के लिए अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं तो ऋषिकेश से ३५ किलोमीटर दूर देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट सबसे नजदीक का एयरपोर्ट है। देहरादून एयरपोर्ट से ऋषिकेश तक के दूरी और रघुनाथ मंदिर तक आने के लिए टैक्सी से आया जा सकता है। देहरादून से ऋषिकेश से उत्तराखंड स्टेट ट्रांसपोर्ट के बस द्वारा भी आसानी से पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश में लोकल घूमने के लिए ऑटो ले सकते हैं।
ट्रेन से | By train
रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर है। ऋषिकेश का रेलवे स्टेशन देश के बाकी रेलवे स्टेशन से सीधे या कनेक्टेड ट्रैन से जुड़ा हुआ है।
रोड से | By road
ऋषिकेश सड़क मार्ग से अच्छी तरह से कनेक्टेड है और यहाँ तक स्टेट ट्रांसपोर्ट के बस , प्राइवेट टूर बस या फिर अपने कार से ड्राइव कर के आसानी से पहुंच सकते हैं।
ऋषिकेश के अन्य आकर्षण | Attractions of Rishikesh in hindi
ऋषिकेश उत्तराखंड का प्रसिद्द शहर है जो अपने प्राचीन मंदिरों , योग आश्रमों के साथ साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। अक्सर यहाँ आये टूरिस्ट्स ट्रैकिंग , कैंपिंग , बंजी जंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर में भाग लेते देखे जा सकते हैं। इन एक्टिविटी का सीजन अक्टूबर से मार्च तक रहता है। बाद में मानसून के चलते ये एक्टिविटी नहीं कराई जा सकती हैं।
ऋषिकेश में अनेकों ऐसे टूर ऑपरेटर और एजेंसी हैं जो टूरिस्ट्स के लिए ये एक्टिविटी कराते हैं।
Leave a Reply