नयी उमंग - हिंदी, टूरिस्ट, धार्मिक स्थान,

काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी | Kashi Vishwanath Mandir Uttarkashi Hindi

Kashi Vishwanath Mandir Hindi

Kashi Vishwanath Mandir Hindi

Kashi Vishwanath Mandir Uttarkashi Hindi| काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी : काशी विश्वनाथ मंदिर भारत में अलग अलग जगहों पर स्थित प्रमुख बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है। काशी विश्वनाथ मंदिर का हिन्दू धर्म में विशेष महत्त्व है। मुख्य काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में स्थित है और दूसरा काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी में स्थित है जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है।

यह मंदिर उत्तरकाशी स्थित सबसे पुराने मंदिरों में से एक है और श्रद्धालुओं के भावना का एक प्रमुख केंद्र है। उत्तरकाशी को सौम्य काशी के नाम से भी जाना जाता है और हर वर्ष यहाँ देश विदेश से बड़ी संख्या में धार्मिक और मनोरंजन के उद्देश्य से आते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी | Kashi Vishwanath Mandir Uttarkashi Hindi

काशी विश्वनाथ का यह मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है। भागीरथी नदी के किनारे पर स्थित यह मंदिर हिमालय के सुन्दर पहाड़ियों की गोद में घिरा हुआ है। पहाड़ों के मनोरम दृश्यों से घिरा यह मंदिर चार धाम यात्रा के मार्गो का हिस्सा है। चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्री उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवन शिव के आराधना के लिए आते हैं।

मंदिर के प्रवेश द्वार के पास ही पूजा सामग्री में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं वहाँ स्थित दुकानों पर मिल जाती हैं। यहाँ से ही पूजा सामग्री और फल फूल आदि ले कर श्रद्धालु मंदिर में प्रार्थना के लिए जाते हैं।

काशी विश्वनाथ उत्तरकाशी से जुड़ी किम्वदंतियां | Mythological Stories – Kashi Vishwanath Mandir Uttarkashi Hindi

काशी विश्वनाथ उत्तरकाशी से जुड़ी अनेकों किम्वदंतियां हैं। कहा जाता है की इस मंदिर को भगवन शिव के परम भक्त ऋषि परशुराम के द्वारा बनवाया गया था। ऐसा कहा जाता है कि भविष्य में काशी विश्वनाथ उत्तरकाशी ही मुख्य मंदिर होगा। भविष्य में आने वाली कुछ भोगौलिक आपदाओं के कारण जब उत्तर भारत के मैदान पानी में डूब जायेंगे तब यह मंदिर ही मुख्य काशी विश्वनाथ मंदिर होगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर भगवन शिव को समर्पित शिवलिंग लगभग ५६ सेंटीमीटर ऊंचा है और इसे दक्षिणमुखी कहा जाता है क्योंकि इसका झुकाव दक्षिण दिशा की ओर है। मंदिर के गर्भ गृह में देवी पारवती और भगवान् गणेश के मूर्तियां स्थापित हैं और बाहर के कक्ष में नंदी स्थापित हैं। एक छोटा सा मंदिर ऋषि मार्कण्डेय को समर्पित हैं। ऋषि मार्केंडय से जुडी एक पौराणिक कहानी बहुत सुनी जाती है।

ऋषि मार्कण्डेय – काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी | Rishi Markandey – Kashi Vishwanath Mandir Uttarkashi

काशी विश्वनाथ मंदिर और मार्कण्डेय ऋषि से जुडी एक पौराणिक कहानी भी कही जाती है। कहा जाता है कि ऋषि मार्कण्डेय के मृत्यु बहुत कम उम्र में हे निश्चित थी। ऋषि मार्कण्डेय यहाँ पर तपस्या कर रहे थे और जब उनकी मृत्यु का समय आया तो यमराज को आते देख कर वह यहाँ पर स्थापित शिवलिंग के पास जा कर बैठ गए और कास कर शिवलिंग को पकड़ कर भगवन शिव के प्रार्थना करने लगे। ऐसा देख कर यमराज वहां से वापिस चले गए और भगवन शिव ने ऋषि मार्कण्डेय को लम्बी आयु का आशीर्वाद दिया।

काशी विश्वनाथ मंदिर का इतिहास | History – Kashi Vishwanath Mandir Uttarkashi Hindi

भगवान् शिव को समर्पित यह मंदिर ऋषि परशुराम द्वारा पौराणिक काल में बनवाया गया था , ऐसा इस मंदिर के बारे में कहा जाता है। मंदिर के वर्तमान स्वरुप का निर्माण १८५७ में टिहरी के राजा सुदर्शन शाह की पत्नी महारानी खनेती ने करवाया था। यह मंदिर पारम्परिक पहाड़ी वास्तु कला का एक नमूना है।

काशी विश्वनाथ उत्तरकाशी मंदिर में पूजा | Worship – Kashi Vishwanath Mandir Uttarkashi Hindi

Kashi Vishwanath Mandir Uttarkashi Hindi
Kashi Vishwanath Mandir Hindi

यह मंदिर दर्शन के लिए सुबह 5 बजे दोपहर के 1 बजे तक और शाम को 4 बजे से रात के 8 बजे तक खुला रहता है। मंदिर में पांडवों द्वारा स्थापित घंटियों के मधुर ध्वनि सारा दिन गूंजती रहती है।

मंदिर देखने का सबसे अच्छा समय Best time to Visit – Kashi Vishwanath Mandir Uttarkashi Hindi

काशी विश्वनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूरे साल खुला रहता है। उत्तरकाशी स्थित यह मंदिर श्रद्धालु और यहाँ आने वाले टूरिस्ट्स के लिए उत्तरकाशी का एक प्रमुख आकर्षण है। हर साल महाशिवरात्रि और सावन के महीने में आने वाली शिवरात्रि पर यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

मंदिर कैसे पहुचें | How to reach Kashi Vishwanath Mandir Uttarkashi Hindi

फ्लाइट से | By Flight

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के लिए सबसे पास देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। देहरादून से उत्तरकाशी की दूरी 140 किलोमीटर है। देहरादून पहुंचने के बाद उत्तरकाशी तक सड़क के रास्ते टैक्सी या बस से आ सकते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी शहर के बीच में है जहाँ ऑटो या रिक्शा से आसानी से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से | By Train

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के लिए देहरादून या ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से सड़क के रास्ते यहाँ तक पहुंच सकते हैं। देहरादून और ऋषिकेश भारत के रेलवे नेटवर्क से अच्छी तरह कनेक्टेड हैं।

सड़क से | By Road

उत्तरकाशी तक सड़क के रास्ते बस या फिर अपनी कार से पहुंच सकते हैं।

उत्तरकाशी अन्य आकर्षण और एडवेंचर एक्टिविटी | Other Adventurous Activities Uttarkashi

उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्द टूरिस्ट जगहों में से एक उत्तरकाशी एक उभरता हुआ टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। उत्तरकाशी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक आकर्षणों के लिए तो जाना ही जाता है , अभी उत्तरकाशी एडवेंचर टूरिज्म के लिए भी जाना जाता है। काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ साथ यहाँ देवी शक्ति मंदिर और कुटेटी देवी मंदिर भी प्रमुख धार्मिक आकर्षण हैं।

उत्तरकाशी और इसके आस पास के टूरिस्ट्स प्लेस देखने और यहाँ के प्राकृतिक वातावरण में कुछ समय गुजरने के लिए 3 से 4 दिन का समय लग जाता है। यहाँ मंदिरों के दर्शन करने के अलावा टूरिस्ट्स ट्रेकिंग , कैंपिंग, रिवर रैफ्टिन और भी कई एडवेंचर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं।

” निधि सिंह द्वारा “

Kashi Vishwanath Mandir, Uttarkashi, Beatific Uttarakhand !

Leave a Reply