नयी उमंग - हिंदी, टूरिस्ट

नेहरू गार्डन उदयपुर | Nehru Garden Udaipur Hindi

Nehru Garden Udaipur

Nehru Garden Udaipur

Nehru Garden Udaipur Hindi : नेहरू गार्डन, राजस्थान के उदयपुर शहर में फ़तेह सागर लेक के बीच एक आइलैंड पर बना हुआ नेहरू गार्डन टूरिस्ट और लोकल लोगों के बीच काफी पसंद किया जाने वाला आकर्षण है। तीन तरफ से अरावली पहाड़ी और एक तरफ उदयपुर शहर का सुन्दर व्यू नेहरू गार्डन से देखा जा सकता है।

Nehru Garden Udaipur
Nehru Garden Udaipur

रानी रोड और महाराणा प्रताप मेमोरियल मार्ग के बीच फ़तेह सागर लेक के बीच बना नेहरू गार्डन शाम के समय काफी लोगों के लिए एक डेस्टिनेशन है। यहाँ का शांत वातावरण और आस पास का पानी का दृश्य और शाम को सनसेट का समय इसे स्पेशल बना देते हैं।

नाम – नेहरू गार्डन उदयपुर | Name – Nehru Garden Udaipur Hindi

इस गार्डन का नाम देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर रखा गया है। ये गार्डन 1967 में बन कर तैयार हुआ और उस साल 14 नवंबर , उनके जन्मदिन पर इसे टूरिस्ट के लिए खोला गया।

आर्किटेक्चर – नेहरू गार्डन उदयपुर | Architecture – Nehru Garden Udaipur Hind

Nehru Garden Udaipur
Nehru Garden Udaipur

नेहरू गार्डन ओवल (अंडाकार ) शाप में बना हुआ एक आइलैंड है जो लगभग 4.5 एकर जमीन पर बना हुआ है। इस गार्डन में फव्वारे लगे हुए है जो मैसूर के बृन्दावन गार्डन के तरह ही लगाए लगे हैं। हालाँकि अभी ये फाउंटेन बंद हैं।

गार्डन का बाहर की तरफ पाम के पेड़ लगे हुआ हैं और अंदर हरी घास की चादर सी बिछी हुई है। गार्डन में रंग बिरंगी लाइट्स लगी हुई हैं और गार्डन के एक छोर की तरफ नाव के आकार का एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है। ये रेस्टॉरेंट भी अभी बंद है।

Nehru Garden Udaipur
Nehru Garden Udaipur

गार्डन में अंदर पहुंच कर आप देखेंगे कि गार्डन कि फर्श पर राजपूती स्टाइल में हाथी और घोड़ों की पेंटिंग्स की गयी हैं। गार्डन कि बाहर की तरफ बैठने कि लिए कुछ सीट भी बनी हुई हैं। ये सीट एक छोटी छतरी कि नीचे बनी हुई हैं।

नेहरू गार्डन उदयपुर – आकर्षण | Attractions – Nehru Garden Udaipur Hindi

गार्डन शाम के समय जाना सबसे अच्छा है। सनसेट कि समय गार्डन फोटोशूट कि लिए बहुत अच्छी लोकेशन है। इसके अलावा गार्डन में शांत माहौल में वाक करना भी बहुत अच्छा लगता है। गार्डन कि छतरियों से बहुत अच्छे अरावली के व्यू देखे जा सकते हैं। गार्डन से रेस्टोरेंट तक का रास्ता एक पतले गलियारे के तरह बना हुआ है। ये इस गार्डन का सबसे अच्छा फोटोशूट पॉइंट है। बैकड्रॉप में अरावली की पहाड़ियां बहुत सुन्दर लगती हैं।

Nehru Garden Udaipur
Nehru Garden Udaipur

शाम को गार्डन में रौशनी कर दी जाती है। रंग बिरंगी रौशनी में गार्डन देखते ही बनता है। अगर आप फ़तेह सागर लेक के पास ही होटल में ठहरे हैं तो मुमकिन है की आप को वहां से आप रात में जगमगाता हुआ नेहरू गार्डन देख सकते हैं।

Nehru Garden Udaipur
Nehru Garden Udaipur

नेहरू गार्डन उदयपुर कैसे पहुंचे | How to Reach – Nehru Garden Udaipur

यह गार्डन क्योंकि एक आइलैंड पर है तो इस तक केवल बोट से ही पंहुचा जा सकता है। नेहरू गार्डन के लिए मेन रोड पर बने टिकट ऑफिस से बोट का टिकट लिया जा सकता है। प्रति व्यक्ति टिकट ११८ रुपये है। सुबह ९ बजे शाम ६ बजे तक ये टिकट ऑफिस खुला होता है। जरूरी नहीं ही कि आप जिस बोट से गए हैं , उसी से वापिस भी आयें। बोट्स लगातार आती और जाती रहती हैं। आप लौटे समय कोई भी बोट ले सकते हैं और ये बोट टिकट ऑफिस कि पास ही वापिस छोड़ती है।

सप्ताह कि सातों दिन नेहरू गार्डन सुबह 9 से शाम कि 6 बजे तक खुला होता है।

उदयपुर शहर घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम मानसून और सर्दियों का है। अगर आप सर्दियों के मौसम में उदयपुर में हैं और नेहरू गार्डन जा रहे हैं तो दिन के किसी भी समय वहां जाय जा सकता है। नेहरू गार्डन में अगर कुछ घंटों तक रुकने का मन है तो अपने साथ पानी की बोतल और कुछ स्नैक जरूर रख लें। गार्डन का रेस्टॉरेंट काफी समय से बंद है इसलिए अपने साथ कुछ खाना रख लेना अच्छा रहेगा।

मानसून में धूप के समय जाना बहुत सही नहीं होगा लेकिन शाम का समय एकदम सही रहेगा। शाम को ४ बजे के बाद आप नेहरू गार्डन घूम सकते हैं।

नेहरू गार्डन जाने के लिए आप टैक्सी या ऑटो ले सकते हैं।

Leave a Reply