नयी उमंग - हिंदी, टूरिस्ट, धार्मिक स्थान,

काशीपुर टूरिस्ट प्लेस | Kashipur Tourist Places in Hindi |

Kashipur Tourist Places Hindi

Kashipur Tourist Places Hindi

Kashipur Tourist Places in Hindi : काशीपुर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थित एक शहर है जो अपने औद्योगिक विस्तार के लिए जाना जाता है। तराई इलाके में बसा यह शहर वैसे तो उत्तराखंड का बहुत प्रसिद्द टूरिस्ट आकर्षण नहीं है लेकिन यहाँ पर उत्तराखंड का एकमात्र आईआईएम आने के बाद से यह शहर एक आकर्षण बन गया है।

काशीपुर एक ऐतिहासिक शहर है। यहाँ पर सम्राट हर्ष के 7 वीं शताब्दी के इमारतों के खंडहर देखे जा सकते हैं और ऐसा कहा जाता है कि इस शहर का सम्बन्ध पांडवों से भी रहा है। इतिहास में रूचि रखने वाले टूरिस्ट्स के लिए यह शहर काफी महत्वपूर्ण है।

काशीपुर का इतिहास | History – Kashipur Tourist Places in Hindi

काशीपुर के बारे में कहा जाता है कि यह शहर लगभग 5000 साल पुराना है। यहाँ पर स्थित द्रोण सागर पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य को गुरुदक्षिणा में दिया गया था और इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह शहर सदियों से भी ज्यादा पुराना है।
काशीपुर को राजा हर्ष के समय में गोविषना नाम से जाना जाता था। चीन यात्री हुएनसांग ने भारत की अपनी यात्रा के दौरान काशीपुर की यात्रा भी के थी और इसका उल्लेख अपने यात्रा वर्णन में किया था।

वर्तमान काशीपुर की स्थापना कुमाऊँ राज्य के चंद वंश के गवर्नर काशीनाथ अधिकारी ने 17 वे सदी में की थी। बाद में इस पर ब्रिटिश शासन हो गया । भारत की स्वतंत्रता के बाद इसे उत्तरप्रदेश राज्य में रखा गया और सन 2000 में उत्तराखंड के निर्माण के बाद काशीपुर उत्तराखंड राज्य का हिस्सा बना।

काशीपुर का पौराणिक महत्त्व | Mythological Significance- Kashipur Tourist Places in Hindi

महाभारत काल में काशीपुर को दकिनी कहा जाता था। उस समय यह स्थान तराई क्षेत्र का एक जंगल था जहाँ हिडिम्ब और हिडिम्बा नाम के राक्षस भाई बहन रहा करते थे। यहाँ पर भीम ने हिडिम्बा से विवाह किया था और उनका पुत्र घटोत्कच पैदा हुआ था। आदि गुरु शंकराचार्य ने इसे “दकिनियम भीमाशंकरम” कहा था।

काशीपुर नाम क्यों पड़ा ? Why name Kashipur ?

कुमाऊँ राज्य के चंद वश के शासन में यहाँ के गवर्नर रहे काशीनाथ अधिकारी के नाम पर इस शहर का नाम काशीपुर पड़ा।

काशीपुर के मुख्य आकर्षण | Attractions – Kashipur Tourist Places in Hindi

द्रोण सागर लेक काशीपुर | Dron Sagar Lake – Kashipur Tourist Places in Hindi

Kashipur Tourist Places in Hindi
Drona Sagar – Kashipur Tourist Places in Hindi

पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर इसे द्रोण सागर कहा जाता है। यह लेक काशीपुर का सबसे प्रसिद्द टूरिस्ट आकर्षण है जो अपने सीनिक व्यू और पौराणिक महत्त्व के लिए प्रसिद्द है। कहा जाता है कि इस लेक का निर्माण पांडवों ने अपने गुरु को गुरुदक्षिणा में देने के लिए किया था। द्रोण सागर के चारों तरफ अनेकों मंदिर बने हुए हैं। इसका धार्मिक महत्त्व तो है ही, साथ ही अपने सुन्दर और शांत वातावरण के कारण यह लेक एक प्रसिद्द पिकनिक स्पॉट भी है। यहाँ अक्सर अच्छे मौसम में पिकनिक के लिए आते हैं।

श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर काशीपुर | Shri Moteshwar Mahadev Mandir – Kashipur Tourist Places in Hindi

Moteshwar Mahadev – Kashipur Tourist Places in Hindi

इस मंदिर का निर्माण 302 ईस्वी के आसपास हुआ था। श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर को भीमशंकर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। इस मंदिर में स्थित शिवलिंग भारत के सबसे बड़े शिवलिंग में से एक है। इस शिवलिंग के ऊँचाई लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसा माना जाता है कि पहले यह शिवलिंग आकार में इतना बड़ा नहीं था लेकिन लगातार बढ़ते रहने के कारण अब यह दूसरी मंजिल तक पहुंच चुका है।

इस मंदिर में एक भैरव नाथ मंदिर और एक कुंड शामिल है जिसे शिव गंगा कुंड के नाम से जाना जाता है। गुरु द्रोणाचार्य ने भीम को महादेव के इस मंदिर का पुनर्निर्माण करने के लिए प्रेरित किया था। इसीलिए इस मंदिर को भीमशंकर महादेव मंदिर कहा जाता है।

चैती मंदिर काशीपुर | Chaiti Temple – Kashipur Tourist Places in Hindi

Chaiti Mandir – Kashipur Tourist Places in Hindi

चैती मंदिर काशीपुर में स्थित एक मुख्य मंदिर है। इसे ज्वालादेवी मंदिर और उज्जैनी मंदिर भी कहा जाता है। हिन्दू कैलेंडर के चैत्र महीने में इस मंदिर में एक विशाल मेले का आयोजन होता है और इसमें भाग लेने के लिए हजारों के संख्या में लोग शामिल होते हैं।

गुरुद्वारा श्री नानक साहेब काशीपुर | Gurudwara Shri Nanak Saheb – Kashipur Tourist Places in Hindi

यह गुरुद्वारा सिखों के पहले धर्मगुरु श्री गुरु नानक देव को समर्पित है। सन 1514 से सन 1517 के बीच जब गुरु नानकदेव भारत भ्रमण कर रहे थे तब वह यहाँ पर आकर रुके थे। यह गुरुद्वारा उस स्थान पर बना है जहाँ पर उन्होंने कीर्तन किया था।

Gurudwara Shri Nanak Saheb – Kashipur Tourist Places in Hindi

गिरी सरोवर काशीपुर | Giri Sarovar -Kashipur Tourist Places in Hindi

गिरी सरोवर एक प्रसिद्द पिकनिक स्पॉट है जहाँ पर अक्सर लोग कैंपिंग और ट्रैकिंग के लिए आना भी पसंद करते हैं। काशीपुर बस स्टैंड से केवल 2 से 3 किलोमीटर के दूरी पर इस लेक पर वीकेंड का एक दिन आराम से बिताया जा सकता है।

उल्टा किला | Ulta Kila – Kashipur Tourist Places in Hindi

उल्टा किला एक ऐतिहासिक धरोहर है जो अभी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के देखरेख में है। इस किले को उल्टा किला इसलिए कहा जाता है क्योंकि ऐसा मन जाता है कि इस किले की नींव हवा में लटकी हुई है जबकि किला जमीन के अंदर धसा हुआ है। हालाँकि अभी यह किला बहुत प्रसिद्द नहीं है और इसीलिए यहाँ बहुत काम संख्या में लोग देखने के लिए पहुंचते हैं।

काशीपुर कैसे पहुचें | How to reach Kashipur

फ्लाइट से | By Flight to Kashipur

काशीपुर पहुंचने के लिए सड़क का रास्ता सबसे अच्छा है। दिल्ली से यहाँ तक अच्छी सड़कें बानी हुई हैं और अक्सर आस पास के टूरिस्ट यहाँ अपनी कार से आना पसंद करते हैं। इस के सबसे पास पंत नगर एयरपोर्ट है।

ट्रेन से | By Train to Kashipur

काशीपुर ट्रेन नेटवर्क से कनेक्टेड है। यहाँ आने के लिए देश के सभी बड़े स्टेशंस से कनेक्टिविटी है।

सड़क के रास्ते | By Road to Kashipur

काशीपुर सड़क के रास्ते अच्छी तरह से कनेक्टेड है और यहाँ पहुंचना काफी आसान और आरामदायक है।

काशीपुर के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट की अच्छी बस सर्विस उपलब्ध है , इसके अलावा कार और बाइक से भी काशीपुर के यात्रा आरामदायक है।

खाना | Food in Kashipur

काशीपुर में आप वेज और नॉन वेज दोनों तरह का खाना एन्जॉय कर सकते हैं। यहाँ उत्तराखंड के प्रसिद्द खाने के साथ साथ दक्षिण भारतीय अच्छे खाने का आनंद लिया जा सकता है। यहाँ के आलू टिक्की काफी प्रसिद्द है।

रहना / होमस्टे / रिसॉर्ट्स / होटल | Stay in Kashipur

काशीपुर एक छोटा सा शहर है जहाँ कुछ घंटों में ही सभी मुख्य आकर्षण कवर किये जा सकते हैं। यहाँ सुबह आ कर शाम को वापिस जाया जा सकता है। अगर आप यहाँ रुकना चाहते हैं तो यहाँ पर काफी होमस्टे और होटल्स उपलब्ध हैं जहाँ एडवांस बुकिंग भी कराई जा सकती है।

जाने का समय / मौसम | Best time to visit Kashipur

काशीपुर अप्रैल से जून के महीनों में काफी गर्म रहता है। साल के बाकि महीनों में यहाँ तापमान न ज्यादा गर्म होता है और न ही ज्यादा ठंडा।

Kashipur Tourist Attractions @ Beatific Uttarakhand !

Leave a Reply