नयी उमंग - हिंदी, टूरिस्ट

नरेंद्र नगर उत्तराखंड | Narendra Nagar Uttarakhand Hindi

Narendra Nagar Palace Hindi

Narendra Nagar Palace Hindi

Narendra Nagar Uttarakhand Hindi : नरेंद्र नगर उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा शहर है जो कि एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए है। नरेंद्र नगर 104 साल पुराना शहर है और अपनी स्थापना के दिनों से ही यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता रहा है। नरेंद्र नगर स्थित महल राजा नरेंद्र शाह द्वारा बनवाया गया महल है जिसके एक हिस्से को अब स्पा एंड रिसोर्ट में बदल दिया गया है।  

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में आने वाला नरेंद्र नगर ऋषिकेश से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर है। टिहरी गढ़वाल को इतिहास में शाह राजाओं की रियासत के रूप में जाना जाता है। राजा प्रताप शाह द्वारा स्थापित प्रताप नगर भी टिहरी गढ़वाल में स्थित है। उन्ही राजा प्रताप शाह के पौते और टिहरी के राजा नरेंद्र शाह ने अपने नाम पर नरेंद्र नगर की स्थापना की थी और इसे अपनी राजधानी बनाया था। 

इतिहास – नरेंद्र नगर उत्तराखंड | History – Narendra Nagar Uttarakhand Hindi

ऋषिकेश उत्तराखंड का सबसे ज्यादा प्रसिद्द और टूरिस्ट के लिए साल भर के लिए एक आकर्षण है। नरेंद्र नगर ऋषिकेश से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा टूरिस्ट प्लेस है जो कि सन 1919 में अस्तित्व में आया था। राजा कीर्ति शाह जो कि राजा प्रताप शाह के बेटे थे , उन्ही के बेटे नरेंद्र शाह ने अपनी अलग राजधानी बनाने का निश्चय किया था। लिए राजा नरेंद्र शाह एक ऐसी जगह चाहते थे तो मैदानों से भी पास हो लेकिन पहाड़ों के सुंदरता समेटे हुए हो । तब उनकी नजर में एक छोटा सा पर्वतीय क्षेत्र ओड़ाथली आया, जो कि अपनी असाधारण प्राकृतिक सुंदरता  के लिए प्रसिद्ध था,  साथ ही  ओड़ाथली मैदानों से अपनी निकटता के लिए भी चुना गया था। 

ओड़ाथली प्राचीन काल से आध्यात्मिकता और ध्यान की एक प्रमुख स्थल के रूप में जाना जाता है। ओड़ाथली का नाम बाद में महाराजा नरेंद्र शाह ने नरेंद्र नगर कर दिया था।  

टिहरी गढ़वाल पंवार शासकों राज्य रहा है जो कि 52 गढ़ों का एक समूह था। टिहरी के रियासत बनने से पहले वहां 54 राजा हुए थे और टिहरी रियासत के बनने के बाद वहां पर 6 राजा हुए । महाराजा नरेंद्र शाह जो की पंवार वंश के 59 राजा थे , वह टिहरी के पांचवे राजा थे। टिहरी रियासत लगभग 1815 से लेकर 1949 तक अस्तित्व में थी।  

1900 की शुरुआत में नरेंद्र नगर ब्रिटिश सरकार के वी. आई. पी. लोगों के लिए एक टूरिस्ट प्लेस बन चुका था। सन 1946 में महाराजा नरेंद्र शाह के बाद महाराजा मानवेंद्र शाह ने टिहरी गढ़वाल की बागडोर संभाली थी जो कि टिहरी गढ़वाल के अंतिम महाराजा थे।

पौराणिक महत्त्व – ओड़थली | Significance of Odathali

 ओड़थली को एक पौराणिक स्थान के रूप में महत्व प्राप्त है। पौराणिक कथा के अनुसार ओड़ाथली जो कि अब नरेंद्र नगर के रूप में जाना जाता है, यहां पर ऋषि उद्धव ने घोर तपस्या की थी। ओड़ाथली में  ही भारतीय ज्योतिषी के संस्थापक पूरुसारा ने सितारों और ग्रहों की गतिविधियों पर अपना प्रयोग संचालन किया था। बाद में उनकी वेधशाला को स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में परिवर्तित कर दिया गया ।

 राजा नरेंद्र शाह  | King Narendra Shah – Narendra Nagar Uttarakhand Hindi

 नरेंद्र नगर एक व्यवस्थित शहर है। राजा नरेंद्र शाह एक कुशल शासक थे। उस समय के स्थापित भवन और राजा नरेंद्र शाह द्वारा बसाया गया बाजार आज भी अपनी उसी अवस्था में दिखाई देता है।  

शहर की शुरुआत में नंदी जी के दर्शन भी होते हैं। नरेन्द्र नगर में अस्पताल और सचिवालय जैसी भी इमारतें बनवाई गई थी जो आज भी इस्तेमाल में आती है।   

स्वतंत्रता के बाद नरेंद्र नगर | Narendra Nagar after Independence

स्वतंत्रता के बाद नरेंद्र नगर को उत्तर प्रदेश राज्य में मिला दिया गया और महाराजा नरेंद्र शाह के महल के एक हिस्से को फाइव स्टार होटल में तब्दील कर दिया गया। इस होटल को आनंद स्पा और आनंदा  इन हिमालय के नाम से जानते हैं जो कि 3000 फ़ीट की ऊंचाई में  दून घाटी में दिखाई देता है।  

नरेंद्र नगर महल | Narendra Nagar Palace – Narendra Nagar Uttarakhand Hindi

Narendra Nagar Uttarakhand Hindi
Narendra Nagar Uttarakhand Hindi

नरेंद्र नगर महल राजा नरेंद्र शाह का आवास था जो आज एक भव्य महल है। अक्सर ऋषिकेश से कुंजापुरी देवी मंदिर के रास्ते हो कर जाने वाले टूरिस्ट्स नरेंद्र नगर महल के सामने खड़े हो कर फोटो खिचवाना नहीं भूलते। महल के प्रवेश द्वार पर रखी हुई शानदार 2 तोपे  (जोकि प्रथम विश्व युद्ध की याद दिलाती  है) टूरिस्ट्स के लिए एक आकर्षण हैं।

नरेंद्र नगर महल एक युग की भव्यता का प्रतीक रहा है।

नरेंद्र नगर अन्य पर्यटक स्थल | Other places of Tourist Attraction – Narendra Nagar Uttarakhand Hindi

ऋषिकेश | Rishikesh – Tourist Place near by – Narendra Nagar Uttarakhand Hindi

ऋषिकेश से नरेंद्र नगर तक पहुंचने के लिए लगभग 30 मिनट का समय लग जाता है। ऋषिकेश एक विश्व प्रसिद्द टूरिस्ट आकर्षण है जहाँ हर साल लाखों के संख्या में टूरिस्ट्स आते हैं एयर यहाँ के शांत और दैविक वातावरण का अनुभव करते हैं। ऋषिकेश आने वाले टूरिस्ट्स अक्सर नरेंद्र नगर भी आते हैं। ऋषिकेश के टूरिस्ट्स प्लेस के बारे में जानने के लिए आप यहाँ क्लिक कर चेक कर सकते हैं।   

कुंजापुरी मंदिर – नरेंद्र नगर | Kunjapuri Devi Mandir – Narendra Nagar Uttarakhand Hindi

नरेंद्र नगर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर कुंजापुरी मंदिर स्थित है जो कि बावन शक्तिपीठों में से एक है।  ऐसा कहा जाता है कि माता पार्वती के अपने पिता महाराजा दक्ष के यज्ञ में जलकर सती होने की बाद भगवान शिव उनके मृत शरीर को उठाकर हिमालय की तरफ जा रहे थे ,तभी भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन से माता सती के शरीर के टुकड़े कर दिए और वह जिस जिस स्थान पर गिरे वहां पर शक्तिपीठ की स्थापित किये गए हैं । आदि गुरु शंकराचार्य ने भारत भ्रमण कर इन शक्तिपीठों की खोज की थी। कुंजापुरी इन्हीं 52 शक्तिपीठों में से एक महत्वपूर्ण शक्तिपीठ है। माना जाता है कि यहाँ देवी सती का कुञ्ज यानि धड़ गिरा था। 

कुम्भ मेले के दौरान और हर साल नवरात्री के मौके पर यहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुड़ती है और विशेष पूजा प्रार्थना में भाग लेती है।  

नरेंद्र नगर से थोड़ी सी ऊपर की तरफ अगर खाल नामक एक उत्पादक क्षेत्र है जहां पर सभी प्रकार की दालें,  लोकल मिठाईयां, अदरक  तथा जरुरत की सभी सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाती है।       

कुंजापुरी देवी मंदिर शक्तिपीठ | Kunjapuri Devi Mandir Hindi

आनंद स्पा रिसोर्ट नरेंद्र नगर | Anand Spa Resort – Narendra Nagar Uttarakhand Hindi

आनंद स्पा एक विशेष स्पा और रिसोर्ट है जहाँ गेस्ट्स को आयुर्वेद ट्रीटमेंट , योग अभ्यास , सेहत के लिए विशेष डेटॉक्स और इम्युनिटी सर्विस दी जाती हैं। आनंद स्पा एक प्रसिद्द स्पा होटल है और यहाँ देश और विदेश से बड़े बड़े प्रतिनिधि आकर ठहरते हैं।

नरेंद्र नगर कैसे पहुंचे | How to reach Narendra Nagar Uttarakhand 

नरेंद्र नगर पहुंचने के लिए देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट सबसे नजदीक स्थित है। देहरादून से नरेंद्र नगर तक सड़क के रास्ते पहुंच सकते हैं। अगर आप ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हैं तो इसके सबसे नजदीक ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है। ऋषिकेश से केवल15 किलोमीटर ट्रेवल कर के आप नरेंद्र नगर पहुंच सकते हैं।

नरेंद्र नगर सड़क मार्ग से भली तरह से कनेक्टेड है और आप कार से या बाइक से यहाँ आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा प्राइवेट टूरिस्ट बस या स्टेट ट्रांसपोर्ट के बस द्वारा भी यहाँ आसानी से पहुंच सकते हैं।

Narendra Nagar , Beatific Uttarakhand !

Leave a Reply