Indore Tourist Places Hindi : इंदौर भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित मुख्य शहर है। इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा और सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। यह शहर भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में लगातार पहले स्थान पर है। इंदौर शहर को प्रसिद्द शिक्षा केंद्र के रूप में भी जाना जाता है और इसमें आई आई टी और आई आई एम् ,दोनों के परिसर हैं।
इंदौर शहर मालवा के पठार पर समुद्र तल से लगभग 553 मीटर की ऊँचाई पर, सरस्वती और खान नदी के तट पर स्थित है। यह शहर अपनी स्वच्छता, शिक्षा और औद्योगिक विकास के लिए जाना जाता है। इसका एक समृद्ध इतिहास है और यह टूरिस्ट्स के बीच एक लोकप्रिय शहर है।
इंदौर में घूमने के लिए विभिन्न प्रकार के स्थान उपलब्ध हैं, जिनमें हेरिटेज और मॉडर्न , दोनों तरह के आकर्षण शामिल हैं। यह शहर एक प्रमुख फाइनेंस और इंडस्ट्रियल केंद्र है, जिसमें कपड़ा, सीमेंट, केमिकल , फर्नीचर और खेल के सामान सहित अनेकों इंडस्ट्री हैं।
इतिहास – इंदौर टूरिस्ट प्लेस । History – Indore Tourist Places Hindi
इंदौर एक पुराना शहर है जिसकी शुरुआत 15 वीं सदी के अंत में हुई थी। इस शहर का केंद्र एक नदी किनारे का गाँव था जो सरस्वती नदी के तट पर स्थित था। इंदौर शहर के संस्थापकों के पूर्वज मालवा के जमींदार थे। इस क्षेत्र के जमींदार राव नंदलाल चौधरी को इंदौर का संस्थापक माना जाता है।
मॉडर्न इंदौर की जड़ें 16 वीं शताब्दी में दक्षिण राज्यों और दिल्ली क्षेत्र के बीच एक व्यापारिक केंद्र के रूप में स्थापित होने से जुड़ी हैं। पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा मालवा पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त करने के बाद, 18 मई 1724 को इंदौर शहर मराठा साम्राज्य के अधीन हो गया था।
ब्रिटिश कालीन भारत में इंदौर मराठा होलकर राजवंश की रियासत थी। सन 1906 में शहर में बिजली की आपूर्ति शुरू की गई, सन 1909 में फायर ब्रिगेड की स्थापना की गई और सन 1918 में शहर का पहला मास्टर-प्लान प्रसिद्ध आर्किटेक्ट और टाउन प्लानर पैट्रिक गेडेस द्वारा बनाया गया था।
महाराजा तुकोजी राव होलकर द्वितीय (1852-86) के समय में इंदौर के विकास के काफी प्रयास किये गये। सन 1947 में भारत की स्वतंत्रता के साथ, इंदौर सहित मध्य भारत के अन्य रियासतों का भारतीय संघ में विलय हो गया और सन 1948 में इंदौर मध्य भारत की राजधानी बनाया गया। सन 1956 में मध्य प्रदेश की स्थापना के बाद भोपाल शहर को मध्य प्रदेश की राजधानी बना दिया गया।
टूरिस्ट आकर्षण – इंदौर टूरिस्ट स्थल। Attractions – Indore Tourist Places Hindi
इंदौर में टूरिस्ट्स को आकर्षित करने वाले अनेकों आकर्षण हैं जिनमें ऐतिहासिक महल, मंदिर, संग्रहालय, वॉटरफॉल , वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी आदि शामिल हैं। यहाँ इंदौर के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस के बारे में जानकारी दी गयी है !
राजवाड़ा – इंदौर टूरिस्ट प्लेस। Rajwada – Indore Tourist Places Hindi
राजवाड़ा, जिसे होलकर पैलेस या ओल्ड पैलेस के नाम से भी जाना जाता है, इंदौर का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महल है जिसका निर्माण लगभग 2 शताब्दी पहले मराठा साम्राज्य के होल्कर शासकों द्वारा किया गया था। यह उस समय के उत्कृष्ट वास्तुशिल्प कौशल और भव्यता का एक उदाहरण है। यह महल एक प्रभावशाली 7 मंजिला आर्किटेक्चर है जो होल्कर छतरियों के पास स्थित है। महल का निर्माण वर्ष 1747 ई. में होलकर राजवंश के संस्थापक मल्हार राव होल्कर द्वारा शुरू किया गया था।
राजवाड़ा, इंदौर शहर के बीच खजूरी बाजार में स्थित है। यह महल इंदौर के लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस में से एक है और सबसे पुरानी जगहों में से एक है। राजवाड़ा महल के एक ओर शिव विलास महल है और इसके सामने एक बड़ा गार्डन है जिसमें महारानी अहिल्या बाई होल्कर की मूर्ति, फव्वारे और एक आर्टिफिशल वॉटरफॉल है। राजवाड़ा के दो भाग हैं, एक इंदौर शहर के बीच में स्थित है और दूसरा इंदौर शहर के पुराने हिस्से में स्थित है।
राजवाड़ा महल मराठा शैली में बना हुआ है। राजवाड़ा का मुख्य गेट बेहद सुन्दर और विशाल है। टूरिस्ट्स यहाँ राजवाड़ा के अलग अलग हिस्सों को देख सकते हैं, जो होलकर राजवंश के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं।
लालबाग पैलेस – इंदौर टूरिस्ट प्लेस । Lalbag Palace – Indore Tourist Places Hindi
लालबाग पैलेस इंदौर में स्थित एक शाही महल है। इसका निर्माण होल्कर राजवंश के तहत किया गया था। 45 कमरों वाले लालबाग पैलेस का निर्माण तीन चरणों में हुआ, जिसकी शुरुआत सन 1886 में तुकोजीराव होल्कर द्वितीय ने की थी और सन 1926 में उनके पोते तुकोजीराव होलकर III के समय में यह बन कर पूरा हुआ।
लालबाग पैलेस लगभग 76 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है और इसे इटैलियन आर्किटेक्चर में बनाया गया है। लालबाग पैलेस में लगभग 20 एकड़ एरिया में एक रोज़ गार्डन बनाया गया था। यह पैलेस 7 मंजिला बिल्डिंग है जो होल्कर छतरियों के पास स्थित है।
लालबाग पैलेस इंदौर के लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस में से एक है और सबसे पुरानी संरचनाओं में से एक है। यह महल अपनी समृद्ध वास्तुकला और भव्यता के लिए जाना जाता है। लालबाग पैलेस अब एक म्यूजियम है जो दुर्लभ सिक्कों के संग्रह के साथ-साथ होल्कर राजवंश की कलाकृतियों को प्रदर्शित करता है।
सराफा बाजार – इंदौर टूरिस्ट प्लेस । Sarrafa Bazar – Indore Tourist Places Hindi
सराफा बाजार इंदौर में टूरिस्ट्स के लिए एक प्रसिद्द बाज़ार है। यह दिन के दौरान एक जेवेलरी मार्किट और रात में एक स्ट्रीट फूड है। यह बाज़ार इंदौर में राजवाड़ा के पास स्थित है और वहाँ से केवल पाँच मिनट की पैदल दूरी पर है। सराफा बाजार में दो छोटे -छोटे बाजार शामिल हैं, बड़ा सर्राफा बाजार और छोटा सर्राफा बाजार।
सराफा बाजार की शुरुआत इंदौर शहर में जेवेलरी मार्किट के रूप में हुई। धीरे धीरे यहाँ फ़ूड स्टॉल लगने काज और अब रात के 8 बजे के बाद यह एक स्ट्रीट फ़ूड मार्किट होता है।
सेंट्रल म्यूजियम – इंदौर टूरिस्ट प्लेस। Central Museum – Indore Tourist Places Hindi
इंदौर का सेंट्रल म्यूजियम मध्य प्रदेश के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। यह म्यूजियम 1 अक्टूबर, 1929 को स्थापित किया गया था। इस म्यूजियम में प्री हिस्टोरिक से लेकर मॉडर्न हिस्ट्री तक की कलाकृतियों का संग्रह है। म्यूजियम में कुल आठ गैलरी हैं जो होल्कर राजवंश के धर्मग्रंथों, कलाकृतियों और सिक्कों को प्रदर्शित करती हैं। म्यूजियम मध्य प्रदेश के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानने के लिए एक उपयुक्त स्थान है। यह म्यूजियम सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है और भारतीय नागरिकों के लिए एंट्री टिकट 10 रुपये है।
पातालपानी वॉटरफॉल – इंदौर टूरिस्ट प्लेस। Patalpani Waterfall – Indore Tourist Places Hindi
पातालपानी वॉटरफॉल इंदौर जिले की महू तहसील में स्थित है। पातालपानी वॉटरफॉल चोरल नदी पर स्थित वॉटरफॉल है, जो नर्मदा नदी की एक सहायक नदी है। इस वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 91 मीटर है और यह पिकनिक स्पॉट और ट्रैकिंग के लिए जाना जाता है। पातालपानी वॉटरफॉल में पानी बरसात के मौसम के तुरंत बाद (जुलाई अगस्त में ) सबसे ज्यादा होता है। गर्मी के मौसम में यह वॉटरफॉल लगभग सूख जाता है।
पातालपानी वॉटरफॉल के तल पर एक कुंड है और इसकी गहराई के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। लोगों का मानना है कि यह कुंड पाताल जितना गहरा है और इसलिए इसका नाम पातालपानी है। मानसून के दौरान पानी की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण यहाँ बढ़ का खतरा बन जाता है और ऐस न जाने की सलाह दी जाती है।
अन्नपूर्णा मंदिर – इंदौर पर्यटन स्थल। Annpurna Mandir – Indore Tourist Places Hindi
अन्नपूर्णा मंदिर इंदौर में स्थित एक प्रमुख मंदिर है। यह मंदिर देवी अन्नपूर्णा को समर्पित है, जिन्हें अन्न और धन धान्य की देवी माना जाता है। अन्नपूर्णा मंदिर का निर्माण सन 1959 में महामंडलेश्वर स्वामी प्रबानंद गिरि ने कराया था। यह मंदिर इंदौर रेलवे स्टेशन से लगभग 5-6 किमी दूर स्थित है।
अन्नपूर्णा मंदिर में भगवान शिव, भगवान हनुमान और काल भैरव के मंदिर भी हैं। यह मंदिर एक लोकप्रिय स्थल है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु और टूरिस्ट्स यहाँ आते हैं। यह मंदिर खूबसूरत आर्किटेक्चर और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह मंदिर सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहता है और मंदिर में जाने के लिए कोई एंट्री टिकट नहीं है। यह मंदिर इंदौर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है।
रालामंडल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी – इंदौर पर्यटन स्थल। Ralamandal Sanctuary – Indore Tourist Places Hindi
रालामंडल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी सन 1989 में स्थापित की गयी थी। यह सैंक्चुअरी पांच वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित है । रालामंडल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी राज्य के सबसे पुराने सैंक्चुअरी में से एक है। नेचर लवर्स और बर्ड वात्चेर्स के लिए यह एक पसंदीदा लोकेशन है।
सैंक्चुअरी का समय सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का है।
छप्पन दुकान – इंदौर पर्यटन स्थल। Chappan Dukan – Indore Tourist Places Hindi
छप्पन दुकान इंदौर में स्थित एक प्रसिद्द एरिया है जो फ़ूड स्टाल्स , रेस्टोरेंट्स और शॉपिंग के लिए जाना जाता है। छप्पन दुकान एरिया में लगभग 200 मीटर की दूरी में 56 रेस्टोरेंट्स हैं और इसलिए इस एरिया को को छप्पन दुकान कहा जाता है। इस एरिया मेंरेस्टॉरेंट्स सुबह से देर रात तक खुले रहते हैं ।
छप्पन दुकान स्वादिष्ट और सस्ते स्नैक्स और मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध है जैसे कि चाट, पोहा, जलेबी आदि। यह एरिया खाने-पीने के शौकीनों के लिए और बहार से यहाँ आये टूरिस्ट्स के लिए अच्छा अनुभव है। छप्पन दुकान अब इंदौर शहर की पहचान बन गया है। छप्पन दुकान को इंदौर में ‘क्लीन स्ट्रीट फूड’ हब होने के लिए FSSAI से अवार्ड भी मिला है ।
तिन्चा फॉल्स – इंदौर पर्यटन स्थल। Tincha Falls – Indore Tourist Places Hindi
तिन्चा फॉल्स इंदौर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित एक लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है। यह वॉटरफॉल पिकनिक और ट्रैकिंग के लिए एक जाना माना लोकेशन है। इस वॉटरफॉल का पानी लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है। तिनचा वॉटरफॉल चरों तरफ घनी हरियाली से घिरा हुआ है। यहाँ टूरिस्ट्स इस वॉटरफॉल के प्राकृतिक वातावरण में शांति और ट्रैकिंग के लिए आना पसंद करते हैं।
इंदौर के आस पास के बाकी वाटरफॉल्स की ही तरह तिन्चा फॉल्स आने लिए समय मानसून के बाद का है। इस दौरान यहाँ पानी बाकि समउ से ज्यादा होता है और वॉटरफॉल बहुत सुन्दर दिखाई देता है।
कांच मंदिर – इंदौर पर्यटन स्थल । Kanch Mandir – Indore Tourist Places Hindi
कांच मंदिर इंदौर में स्थित एक प्रसिद्ध जैन मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण सन 1903 में सर सेठ हुकुमचंद जैन द्वारा कराया गया था। मंदिर पूरी तरह से कांच और दर्पणों से बना हुआ है। यह मंदिर अपने इस विशेष आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। यह मंदिर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स यहाँ आते हैं।
कांच मंदिर जैन तीर्थंकर शांतिनाथ जी को समर्पित है। इस मंदिर के सजावट में बहुरंगी कांच और दर्पणों का इस्तेमाल हुआ है। कांच मंदिर के मुख्य गर्भगृह में तीर्थंकरों की मूर्तियां हैं, जिनके दोनों ओर दर्पण लगे हैं। यह मंदिर सुबह 5:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम को 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहता है।
बड़ा गणपति – इंदौर पर्यटन स्थल । Bada Ganpati Mandir – Indore Tourist Places Hindi
बड़ा गणपति इंदौर में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है जो भगवान गणेश को समर्पित है। प्रमुख आकर्षण भगवान गणेश की विशाल मूर्ति है। बड़ा गणपति मंदिर का निर्माण होल्कर राजवंश की रानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था। स्थापित बड़ा गणपति की मूर्ति की ऊँचाई 25 फीट है।
यह मंदिर इंदौर में एमजी रोड के पश्चिमी छोर पर स्थित है और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच तो लोकप्रिय है ही साथ ही यह एक मुख्य टूरिस्ट प्लेस भी है। बड़ा गणपति मंदिर अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्द है। श्रद्धालु सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। मंदिर में एंट्री टिकट नहीं है और यहाँ आये सभी लोग निःशुल्क दर्शन कर सकते हैं।
खजराना गणेश मंदिर – इंदौर पर्यटन स्थल । Khajrana Ganesh Mandir – Indore Tourist Places Hindi
खजराना गणेश मंदिर इंदौर के खजराना में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है और भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। खजराना गणेश मंदिर का निर्माण सन 1735 में होल्कर राजवंश की महारानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा किया गया था। यह मंदिर भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि भगवान गणेश की यह मूर्ती एक एक कुएं से मिली थी। इस मूर्ती को मुगल शासक औरंगजेब से सुरक्षित रखने के लिए कुएं में छिपा दिया गया था ।
यह मंदिर अपनी खूबसूरत वास्तुकला और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। खजराना गणेश मंदिर सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुला रहता है और इसमें दर्शन के लिए कोई एंट्री टिकट नहीं होता है।
गुलावत घाटी – इंदौर पर्यटन स्थल । GUlawat Ghati – Indore Tourist Places Hindi
गुलावत घाटी या लोटस वैली इंदौर जिले की हातोद तहसील में गुलावत गांव के पास स्थित है। गुलावत घाटी एशिया की सबसे बड़ी, कमल के फूलों वाली घाटी है और अपने खूबसूरत कमल के फूलों के लिए जानी जाती है। यह घाटी यशवंत सागर बांध के बैकवाटर के बीच स्थित है। गुलावत घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह है। फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए यह एक सुन्दर लोकेशन है।
यहाँ आने वाले टूरिस्ट्स गुलावत घाटी की सुन्दर और शांत वातावरण का आनंद ले सकते हैं। गुलावत घाटी तक सड़क के रास्ते आसानी से पहुंचा जा सकता है। बदलते लाइफ स्टाइल और ट्रेंड्स के चलते यह गुलावत घाटी फोटोशूट के लिए प्रसिद्द है।
क्रेसेंट वॉटर पार्क – इंदौर पर्यटन स्थल। Crescent Water Park – Indore Tourist Places Hindi
क्रेसेंट वॉटर पार्क इंदौर में स्थित एक वॉटर पार्क है। क्रिसेंट वॉटर पार्क फॅमिली टाइम और फॅमिली एक्टिविटी के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है। यह एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी प्रसिद्द है। बच्चो और बड़ों , दोनों के ही लिए यहाँ वाटर स्लाइड्स और अन्य कई एक्टिविटी हैं। क्रेसेंटवॉटर पार्क सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है।
इंदौर घूमने का सबसे अच्छा समय | Best time to visit Indore
इंदौर आने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का है। इस दौरान यहाँ मौसम सुहाना रहता है और टूरिस्ट्स आउटडोर भी समय बिता सकते हैं। इस दौरान इंदौर शहर का तापमान 10°C से 30°C के बीच रहता है।
जुलाई से सितंबर तक मानसून का मौसम इंदौर के आस पास के प्राकृतिक लोकेशन , वॉटरफॉल आदि देखने के लिए बहुत अच्छा रहता है। इस दौरान तेज़ धुप होने पर दोपहर मेंबाहर निकलना मुश्किल होता है लेकिन सुबह शाम मौसम अच्छा रहता है।
मार्च से जुलाई के बीच यहाँ काफी गर्मी रहती है।
कैसे पहुंचे – इंदौर पर्यटन स्थल । How to reach – Indore Tourist Places Hindi
फ्लाइट द्वारा | By Flight :
इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट एक डोमेस्टिक एयरपोर्ट है और और भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इंदौर एयरपोर्ट के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बैंगलोर सहित भारत के सभी प्रमुख शहरों के लिए नियमित फ्लाइट्स हैं।
ट्रेन द्वारा | By Train:
इंदौर जंक्शन इंदौर का मुख्य रेलवे स्टेशन है और भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, पुणे, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर और अहमदाबाद से इंदौर के लिए सीधी ट्रेनें हैं।
सड़क द्वारा | By Road:
इंदौर सड़क मार्ग द्वारा भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। स्टेट ट्रांसपोर्ट के बस और और प्राइवेट बस से इंदौर शहर आसानी से पंहुचा जा सकता है ।
17 Pingbacks