Monsoon Mahal Udaipur Hindi : मानसून महल उदयपुर या सज्जनगढ़ किला उदयपुर की अरावली की बंसदरा पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है। मानसून महल उदयपुर महाराणा सज्जन सिंह का एक बहुत ही महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट था और उन्हीं के नाम पर इस महल का नाम सज्जनगढ़ किला पड़ा है। समुद्र तल से 944 मीटर की ऊँचाई पर बना मानसून महल उदयपुर का एक प्रसिद्द टूरिस्ट स्पॉट है।
सन 1884 में बना हुआ सज्जनगढ़ किला या मानसून महल इस एरिया के किसानों को बारिश के पूर्वानुमान के लिए और मानसून में राज परिवार के रहने के लिए बनवाया गया था। इस किले को राणा सज्जन सिंह इतना ऊंचा बनवाना चाहते थे कि इसके सबसे ऊपर के छत से चित्तौड़गढ़ किला देखा जा सके।
दुर्भाग्य से राणा सज्जनसिंह की 25 वर्ष कि आयु में ही मृत्यु हो गयी और फिर ये प्रोजेक्ट अधूरा ही रह गया। बाद में उनके उत्तराधिकारी राणा फ़तेह सिंह ने इस किले को 5 मंजिल तक पूरा कराया।
मानसून महल उदयपुर – इतिहास | Monsoon Mahal Udaipur Hindi
महाराणा सज्जन सिंह केवल 10 साल तक उदयपुर के महाराणा के रूप में कार्यरत रहे। सन 1874 में वह मेवाड़ की गद्दी पर बैठे और 1884 में उनकी बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी।
महाराणा सज्जन सिंह को एक visionary के रूप में जाना जाता है। उन्होंने उदयपुर शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए कई निर्माण करवाए। उन्होंने लेक पिछोला की सफाई जैसा महत्वपूर्ण काम भी करवाया और पुराने बांधों की भी मरम्मत का काम भी करवाया।
सज्जनगढ़ किला उनका सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट था। महाराणा इसे 9वी मंजिल तक ऊंचा बनवाना चाहते थे। इस किले से मानसून के बादलों पर नजर रखी जा सकती थी और बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा सकता था। इससे उदयपुर के लोगों के लिए रोजगार पैदा करना भी एक बड़ा उद्देश्य था।
उनकी मृत्यु के बाद महाराणा फ़तेह सिंह ने इस किले को बनवाया। तब वह यहाँ से मानसून के बादलों को देखा करते थे। राज परिवार के शिकारगाह के रूप में भी इस किले का इस्तेमाल होता था।
मानसून महल उदयपुर – आर्किटेक्चर सज्जनगढ़ किला | Monsoon Mahal Udaipur Hindi – Architecture
सज्जनगढ़ किला सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ राजपूती आर्किटेक्चर का प्रमाण है। किले की कुल ५ मंजिल बनी हुई हैं। पहली मंजिल पर एक छोटा सा म्यूजियम है जिसमे सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पाए जाने वाले फ़्लोरा और फौना को मॉडल्स के द्वारा दिखाया गया है। इस हॉल के बीच में फॉउन्टेंस भी लगे हुए हैं जिन पर फूल और पत्तियां बनी हुई हैं।
ऊपर के तरफ देखने पर राजा के बैठने के लिए एक सीट भी बनी हुई है। हॉल के चारों तरफ झरोखे बने हुए हैं जहाँ से उदयपुर शहर देखा जा सकता है।
मेवाड़ के सभी पैलेस और किलों में रेन वाटर को इकठ्ठा कर इस्तेमाल करने के लिए ख़ास तौर पर निर्माण करवाया जाता था। सज्जनगढ़ किले में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए इसी तरह से टैंक बनवाये गए हैं।
इसके ऊपर जाने पर राज परिवार के स्टाफ / सेवक और सिपाहियों के रहने के लिए कुछ कमरे बनवाये गए हैं। इस जगह से उदयपुर शहर का बहुत सुन्दर और पैनोरमिक व्यू देखा जा सकता है।
मानसून महल उदयपुर – म्यूजियम सज्जनगढ़ किला | Monsoon Mahal Udaipur Hindi – Museum
सज्जनगढ़ किला एक छोटे से म्यूजियम में बदल दिया गया है। किले का मेन हॉल एक छोटा म्यूजियम है जिसमे सज्जनगढ़ पार्क में पाए जाने वाले पक्षी और पशुओं कि दिखाया गया है। महाराणा सज्जन सिंह का एक स्टेचू भी इस हॉल में लगाया गया है। हॉल कि दीवारों पर महाराणा सज्जन सिंह और महाराणा फ़तेह सिंह के पोर्ट्रेट भी दर्शक देख सकते हैं।
मानसून महल उदयपुर कैसे पहुंचे | How to reach – Monsoon Mahal Udaipur Hindi
उदयपुर शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर मानसून महल या सज्जनगढ़ किला बना हुआ है। यहाँ के लिए टैक्सी या ऑटो रिक्शा से भी पहुंच सकते हैं। पर पर्सन टिकट 90 रुपये है और अगर आप अपनी कार किले तक ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए 275 रुपये का टिकट है।
पैलेस के टूर में लगभग 1 घंटा लगता है और उसके बाद आप पैलेस के ऊपरी छत पर बैठ कर बादल और ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। यहाँ से उदयपुर शहर , लेक पिछोला , सिटी पैलेस और फ़तेह सागर लेक के सुन्दर दृश्य देखे जा सकते हैं।
मानसून महल उदयपुर | सज्जनगढ़ किला – अन्य आकर्षण
मानसून महल उदयपुर के पास कुछ अन्य टूरिस्ट प्लेस भी हैं जैसे कि सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफारी और ट्रैकिंग। मानसून में ट्रैकिंग और पार्क सफारी नहीं कराई जाती हैं लेकिन सर्दियों में ये बहुत ही अच्छी टूरिस्ट एक्टिविटी हैं। पार्क सफारी के दौरान भालू , लेपर्ड, लायन, मगरमछ और हायना भी देखे जा सकते हैं। सज्जनगढ़ पार्क अपने फ़्लोरा कर फौना के लिए खासकर जाना जाता है।
मानसून महल उदयपुर के एंट्री गेट से पहले कई मेवाड़ी रेस्टॉरेंट हैं जहाँ राजस्थान कि प्रसिद्द दाल बाटी और मेवाड़ी थाली जैसा स्वादिष्ट खाने का आनंद लिया जा सकता है।
F.A.Q. about Sajjangadh Fort
- मानसून महल उदयपुर | सज्जनगढ़ फोर्ट किसने बनवाया ?
महाराणा सज्जन सिंह और उनके बाद महाराणा फ़तेह सिंह ने
2. सज्जनगढ़ फोर्ट को किन नामों से जाना जाता है ?
सज्जनगढ़ फोर्ट और मानसून महल
3. सज्जनगढ़ फोर्ट किसलिए बनवाया गया ?
बारिश के पूर्वानुमान और लोगों को रोजगार देने के लिए
4. सज्जनगढ़ फोर्ट में कितने मंजिल हैं ?
5
5. सज्जनगढ़ फोर्ट किस पहाड़ी पर स्थित है ?
बंसदरा पहाड़ी की चोटी पर
1 Pingback